वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से बन रही सरकार को बधाई दी और बेहतर कार्य करने की नसीहत दी. साथ ही प्रियंका गांधी के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि वो बस ट्वीट करें, जनता के बीच न जाएं.
विपक्ष में बैठेगी बीजेपी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उद्धव ठाकरे को बधाई देते हुए कहा कि अब महाराष्ट्र में जो होना था, वह हो गया. महाराष्ट्र में नई सरकार बनी है. बीजेपी विपक्ष में रहेगी और जनता की समस्याओं को सामने रखेगी. उम्मीद करते है कि वह अच्छे से सरकार चलाए. महाराष्ट्र और वहां की जनता को शुभकामनाएं हैं.
प्रियंका गांधी के ट्वीट पर बोले डिप्टी सीएम
प्रियंका गांधी ने मिड-डे मील में हुए घोटाले पर ट्वीट कर सवाल उठाया है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका जी से कहिए कि वो बस बैठकर ट्वीट करें और हम जनता के बीच में जाकर जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. संजय राउत के बयान पर डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि संजय राउत बयानवीर है, वह बयान देते रहें.
कितने दिन चलेगी गठजोड़ से बनी सरकार
महाराष्ट्र में तीनों पार्टियों के गठजोड़ से बनी सरकार कितने दिनों तक चल पाएगी, इस सवाल पर केशव प्रसाद बोले कि यह तो उन्हीं लोगों पर निर्भर करता है कि वह सरकार कब तक चलाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- जब अचानक थाने पहुंच गये सीएम योगी, लग गयी पुलिसकर्मियों की क्लास