ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे वाराणसी, दिया बड़ा बयान - ममता बनर्जी की होगी चुनाव में बड़ी पराजय

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान तमाम सवालों के जवाब दिए. बंगाल चुनाव के संबंध में उन्होंने महत्वपूर्ण बात कही.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:52 PM IST

वाराणसीः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का वाराणसी दौरा
बोले, ममता बनर्जी की होगी चुनाव में बड़ी पराजयइस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का 2024 में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने की चुनौती के सवाल पर कहा कि कल चुनाव में मिली पराजय के बौखलाहट में ममता बनर्जी के बयान इस तरह के आते रहेंगे. अगर उत्तर प्रदेश में वह कहीं से भी चुनाव लड़ना चाहती हैं और वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. बाबा विश्वनाथ की नगरी है, वाराणसी ही नहीं यूपी में कहीं से भी ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी तो जितनी बड़ी पराजय उनकी नंदीग्राम में होने वाली है. उससे बहुत बड़ी पराजय उत्तर प्रदेश में होगी.सरकार का करें सहयोगउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का पालन करें. कोरोना की रफ्तार को बढ़ने से रोकने में सरकार का सहयोग करें.अखिलेश यादव पर कसा तंजकुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि यह बीजेपी सरकार की यूपी में अंतिम होली है. इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी अखिलेश यादव की होली 25 साल तक नहीं आने वाली है.

इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है भाजपा: लल्लू

बीजेपी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती, कार्रवाई करती है
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्तार अंसारी की याचिका खारिज होने के बाद यूपी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है और देश की सर्वोच्च अदालत का जो फैसला आ गया तो मुझे लगता है कि उसके बाद कांग्रेस पार्टी की एक साजिश के अंतर्गत एक अपराधी को छिपाने, बचाने और भेजने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. अगर ऐसा फैसला है तो स्वागत योग्य है. कांग्रेस के सवाल उठाने पर कि भाजपा मुख्तार अंसारी का संरक्षण दे रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती उन पर कार्रवाई करती है.

वाराणसीः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का वाराणसी दौरा
बोले, ममता बनर्जी की होगी चुनाव में बड़ी पराजयइस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का 2024 में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने की चुनौती के सवाल पर कहा कि कल चुनाव में मिली पराजय के बौखलाहट में ममता बनर्जी के बयान इस तरह के आते रहेंगे. अगर उत्तर प्रदेश में वह कहीं से भी चुनाव लड़ना चाहती हैं और वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. बाबा विश्वनाथ की नगरी है, वाराणसी ही नहीं यूपी में कहीं से भी ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी तो जितनी बड़ी पराजय उनकी नंदीग्राम में होने वाली है. उससे बहुत बड़ी पराजय उत्तर प्रदेश में होगी.सरकार का करें सहयोगउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का पालन करें. कोरोना की रफ्तार को बढ़ने से रोकने में सरकार का सहयोग करें.अखिलेश यादव पर कसा तंजकुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि यह बीजेपी सरकार की यूपी में अंतिम होली है. इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी अखिलेश यादव की होली 25 साल तक नहीं आने वाली है.

इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है भाजपा: लल्लू

बीजेपी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती, कार्रवाई करती है
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्तार अंसारी की याचिका खारिज होने के बाद यूपी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है और देश की सर्वोच्च अदालत का जो फैसला आ गया तो मुझे लगता है कि उसके बाद कांग्रेस पार्टी की एक साजिश के अंतर्गत एक अपराधी को छिपाने, बचाने और भेजने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. अगर ऐसा फैसला है तो स्वागत योग्य है. कांग्रेस के सवाल उठाने पर कि भाजपा मुख्तार अंसारी का संरक्षण दे रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती उन पर कार्रवाई करती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.