ETV Bharat / state

परीक्षा से वंचित मेडिकल के छात्रों ने दिया धरना - वाराणासी में अस्पाल परिसर के बाहर धरना

यूपी के वाराणसी में संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा न होने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर परीक्षा न कराने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने पुलिस मौके पर पहुंची.

प्रदर्शन करते छात्र.
प्रदर्शन करते छात्र.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 1:16 PM IST

वाराणसी : परीक्षा से वंचित हुए संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सुंदरपुर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने संतुष्टि के सुंदरपुर स्थित अस्पताल परिसर में जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही संतुष्टि अस्पताल में लंका पुलिस भी पहुंच गई.

छात्रों ने लगाया यह आरोप

संतुष्टि अस्पताल परिसर के बाहर धरना दे रहे संतुष्टि आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कहा कि दाखिला के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बीएमएस की सत्र 2018-19 की प्रथम व्यावसायिक परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है. जबकि कॉलेज प्रबंधन छात्रों से प्रतिवर्ष 2,92,400 रुपए शुल्क भी ले चुका है. वहीं काशी विद्यापीठ प्रशासन द्वारा उन्हें बताया गया कि उन लोगों के मेडिकल कॉलेज में बीएमएस सत्र 2018-19 बैच की मान्यता नहीं है. वहीं दूसरी और संतुष्टि आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा. छात्र सुबह से अस्पताल परिसर के बाहर प्रबंधक से मिलने के लिए बैठे हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन से संबंधित कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला है. इससे परेशान होकर हम लोगों ने अस्पताल परिसर के बाहर धरना दिया.

पुलिस ने मामले को कराया शांत

सुंदरपुर में संतुष्टि हॉस्पिटल के बाहर छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पहुंची लंका पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने व परीक्षा कराने की मांग की है.

तीन मेडिकल कॉलेजों की फंसी मान्यता

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबंध तीन मेडिकल कॉलेजों संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चुनार, एपेक्स आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चुनार, डॉ विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज केथी के बीएमएस सत्र 2018-19 बैच की परीक्षा मान्यता में फंस गई है. मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर अन्य तीन मेडिकल कॉलेज की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं.

वाराणसी : परीक्षा से वंचित हुए संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सुंदरपुर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने संतुष्टि के सुंदरपुर स्थित अस्पताल परिसर में जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही संतुष्टि अस्पताल में लंका पुलिस भी पहुंच गई.

छात्रों ने लगाया यह आरोप

संतुष्टि अस्पताल परिसर के बाहर धरना दे रहे संतुष्टि आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कहा कि दाखिला के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बीएमएस की सत्र 2018-19 की प्रथम व्यावसायिक परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है. जबकि कॉलेज प्रबंधन छात्रों से प्रतिवर्ष 2,92,400 रुपए शुल्क भी ले चुका है. वहीं काशी विद्यापीठ प्रशासन द्वारा उन्हें बताया गया कि उन लोगों के मेडिकल कॉलेज में बीएमएस सत्र 2018-19 बैच की मान्यता नहीं है. वहीं दूसरी और संतुष्टि आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा. छात्र सुबह से अस्पताल परिसर के बाहर प्रबंधक से मिलने के लिए बैठे हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन से संबंधित कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला है. इससे परेशान होकर हम लोगों ने अस्पताल परिसर के बाहर धरना दिया.

पुलिस ने मामले को कराया शांत

सुंदरपुर में संतुष्टि हॉस्पिटल के बाहर छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पहुंची लंका पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने व परीक्षा कराने की मांग की है.

तीन मेडिकल कॉलेजों की फंसी मान्यता

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबंध तीन मेडिकल कॉलेजों संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चुनार, एपेक्स आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चुनार, डॉ विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज केथी के बीएमएस सत्र 2018-19 बैच की परीक्षा मान्यता में फंस गई है. मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर अन्य तीन मेडिकल कॉलेज की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.