वाराणसी: काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर में जनता के प्रमुख सवालों पर आधारित 10 सूत्रीय मांगों के साथ काशीवासियों ने पर्चा जारी किया.
मूलभूत अधिकारों का सरकार कर रही है तिरस्कार
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हरीश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से बीजेपी सरकार सिर्फ नफरत आधारित राजनीति पर टिकी है और जनता के मूल सवालों का तिरस्कार कर रही है. उससे लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. इसके लिए हम सब एकत्रित होकर संघर्ष कर रहे हैं. ताकि बीजेपी सरकार को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो.
पर्चे में प्रमुख रूप से बढ़ते रसोई गैस, महंगी बिजली का रेट, स्मार्ट मीटर पर जारी लूट, बढ़ते पेट्रोल-डीजल का दाम, बढ़ती बेरोजगारी, पुलिस की बर्बरता सहित कई प्रमुख सवाल शामिल किया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें- पत्रकार हत्याकांड में सीएम से न्याय की मांग