ETV Bharat / state

लकड़ी से बने विश्वनाथ धाम और राम मंदिर के खास मॉडल की चुनाव में बढ़ी मांग, जानें कारण... - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

पीएम नरेंद्र मोदी लकड़ी के खिलौने की कई बार राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच से प्रशंसा कर चुके हैं. जिसके चलते लकड़ी के खिलौना कारोबार से जुड़े कारोबारी लगातार उत्साहित होकर एक से बढ़कर एक चीजें तैयार कर रहे हैं और अब जब विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो गया है और अयोध्या में राम मंदिर भी बन रहा है, तो लकड़ी के कारोबारियों ने इन दोनों भव्य धाम के मॉडल तैयार किए हैं जिसकी खासा डिमांड बढ़ रही है.

विश्वनाथ धाम
विश्वनाथ धाम
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:30 AM IST

वाराणसी: बनारस में लकड़ी के खिलौनों की अपनी एक अलग ही पहचान है. जिसकी वजह से पूरी दुनिया में बनारस के लकड़ी के खिलौने अब विख्यात होते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लकड़ी के खिलौने की कई बार राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच से काफी बढ़ाई कर चुके हैं. यही वजह है कि लकड़ी के खिलौना कारोबार से जुड़े कारोबारी लगातार उत्साहित होकर एक से बढ़कर एक चीज तैयार कर रहे हैं और अब जब विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो गया है और अयोध्या में राम मंदिर भी बन रहा है, तो लकड़ी के कारोबारियों ने इन दोनों भव्य धाम के मॉडल तैयार किए हैं. लकड़ी से तैयार किए गए यह मॉडल आम लोगों को तो पसंद आ ही रहे हैं. इस चुनावी मौसम में नेताओं और राजनीतिक दलों की भी पहली पसंद बन रहे हैं. शायद यही वजह है कि कई राज्यों से इनके ऑर्डर बड़ी संख्या में कारोबारियों तक पहुंचने लगे हैं.

दरअसल, इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विश्वनाथ धाम और राम मंदिर के मुद्दे को लगातार अपने तरीके से इन कैश करने में जुटी हुई है. हिंदूवादी छवि को साथ लेकर चलने वाली बीजेपी विश्वनाथ धाम की भव्यता के साथ राम मंदिर के निर्माण को लेकर लगातार अपना प्रचार कर रही है. इन सबके बीच बनारस में लकड़ी कारोबारी बिहारी लाल अग्रवाल की तरफ से तैयार किया गया विश्वनाथ धाम और राम मंदिर का लकड़ी का मॉडल काफी चर्चा में है.

जानकारी देते लकड़ी कारोबारी.

बिहारी लाल अग्रवाल का कहना है कि इस मॉडल को तैयार करने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेश में इसकी जबरदस्त डिमांड आ रही है. देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर समेत कई देशों से अब तक इस मॉडल का आर्डर आ चुका है. बैंगलोर और मुंबई से बड़ी संख्या में ऑर्डर आने के बाद इसकी डिलीवरी भी भेजी जा चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि जब से उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में चुनावों की घोषणा हुई है तो इन राज्यों से भी कई वीआईपी इन मंदिरों के मॉडल का आर्डर दे रहे हैं.

बिहारी लाल अग्रवाल का कहना है कि चुनाव के मौसम में श्री राम मंदिर समेत बाबा विश्वनाथ धाम के इस मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी हुई है. वीआईपी के दौरे पर उन्हें गिफ्ट देने से लेकर अपने कार्यालय में मंदिर की भव्यता बताने के लिए इसे मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है. बनारस में भी लोकल लेवल पर कई विधायक और यहां से मंत्रियों ने भी इसकी आर्डर दिए हैं. शुरुआत में एक विधायक के द्वारा 5 मॉडल का आर्डर दिया गया था और बाद में 20 लकड़ी के मॉडल का ऑर्डर और मिला है. कुल मिलाकर इस चुनावी मौसम में विश्वनाथ धाम समेत राम मंदिर के इस लकड़ी के मॉडल की डिमांड जबरदस्त है और लगातार इसे राजनीतिक पार्टियों की तरफ से मंगवाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- बाबा विश्वनाथ मंदिर में होगी हाईटेक सिक्योरिटी, ये है सरकार की प्लानिंग

वाराणसी: बनारस में लकड़ी के खिलौनों की अपनी एक अलग ही पहचान है. जिसकी वजह से पूरी दुनिया में बनारस के लकड़ी के खिलौने अब विख्यात होते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लकड़ी के खिलौने की कई बार राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच से काफी बढ़ाई कर चुके हैं. यही वजह है कि लकड़ी के खिलौना कारोबार से जुड़े कारोबारी लगातार उत्साहित होकर एक से बढ़कर एक चीज तैयार कर रहे हैं और अब जब विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो गया है और अयोध्या में राम मंदिर भी बन रहा है, तो लकड़ी के कारोबारियों ने इन दोनों भव्य धाम के मॉडल तैयार किए हैं. लकड़ी से तैयार किए गए यह मॉडल आम लोगों को तो पसंद आ ही रहे हैं. इस चुनावी मौसम में नेताओं और राजनीतिक दलों की भी पहली पसंद बन रहे हैं. शायद यही वजह है कि कई राज्यों से इनके ऑर्डर बड़ी संख्या में कारोबारियों तक पहुंचने लगे हैं.

दरअसल, इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विश्वनाथ धाम और राम मंदिर के मुद्दे को लगातार अपने तरीके से इन कैश करने में जुटी हुई है. हिंदूवादी छवि को साथ लेकर चलने वाली बीजेपी विश्वनाथ धाम की भव्यता के साथ राम मंदिर के निर्माण को लेकर लगातार अपना प्रचार कर रही है. इन सबके बीच बनारस में लकड़ी कारोबारी बिहारी लाल अग्रवाल की तरफ से तैयार किया गया विश्वनाथ धाम और राम मंदिर का लकड़ी का मॉडल काफी चर्चा में है.

जानकारी देते लकड़ी कारोबारी.

बिहारी लाल अग्रवाल का कहना है कि इस मॉडल को तैयार करने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेश में इसकी जबरदस्त डिमांड आ रही है. देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर समेत कई देशों से अब तक इस मॉडल का आर्डर आ चुका है. बैंगलोर और मुंबई से बड़ी संख्या में ऑर्डर आने के बाद इसकी डिलीवरी भी भेजी जा चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि जब से उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में चुनावों की घोषणा हुई है तो इन राज्यों से भी कई वीआईपी इन मंदिरों के मॉडल का आर्डर दे रहे हैं.

बिहारी लाल अग्रवाल का कहना है कि चुनाव के मौसम में श्री राम मंदिर समेत बाबा विश्वनाथ धाम के इस मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी हुई है. वीआईपी के दौरे पर उन्हें गिफ्ट देने से लेकर अपने कार्यालय में मंदिर की भव्यता बताने के लिए इसे मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है. बनारस में भी लोकल लेवल पर कई विधायक और यहां से मंत्रियों ने भी इसकी आर्डर दिए हैं. शुरुआत में एक विधायक के द्वारा 5 मॉडल का आर्डर दिया गया था और बाद में 20 लकड़ी के मॉडल का ऑर्डर और मिला है. कुल मिलाकर इस चुनावी मौसम में विश्वनाथ धाम समेत राम मंदिर के इस लकड़ी के मॉडल की डिमांड जबरदस्त है और लगातार इसे राजनीतिक पार्टियों की तरफ से मंगवाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- बाबा विश्वनाथ मंदिर में होगी हाईटेक सिक्योरिटी, ये है सरकार की प्लानिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.