वाराणसी : विवाद और ट्रेंड का नाता एक दूसरे से आजकल जुड़ा रहता है. किसी भी विषय पर विवाद उस पर ट्रेंड बन जा रहा है. सोशल मीडिया के इस दौर में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इस बार ट्रेंड में हैं भगवान हनुमान जी. जी हां, अब लोग बजरंगबली की मूर्तियां न सिर्फ अपने घरों में ले जा रहे हैं, बल्कि लोग अपने दोस्तों और प्रियजनों को गिफ्ट में भी लकड़ी से बनी इन मूर्तियों को दे रहे हैं. इस ट्रेंड ने मार्केट में बजरंगबली की मूर्तियों की बिक्री बढ़ा दी है, जिससे व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं.
आज के सोशल मीडिया के दौर में ट्रेंड होना आम बात हो गई है. हर किसी दूसरे मुद्दे पर ट्रेंड चल पड़ता है, लेकिन वाराणसी में जो ट्रेंड देखने को मिल रहा है वो सबसे अलग और खास है. यहां पर बजरंगबली की मूर्तियों की खरीदारी बढ़ गई है. दरअसल, एक ओर जहां राजनीति के अखाड़े में भगवान का नाम लेकर जीतने की कोशिशें दिखीं तो दूसरी ओर 'आदिपुरुष' फिल्म ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. इन विवादों को बीच लोगों में भगवान को लेकर आस्था बढ़ती दिख रही है.
मूर्तियां बढ़ाने के लिए कारीगरों को बढ़ाया गया : वाराणसी में इन दिनों भगवान हनुमान की लकड़ी से बनी मूर्तियों के ऑर्डर आ रहे हैं. ऑर्डर इतने हैं कि कारीगरों को डिलीवरी देने में दिक्कत आ रही है. इसके साथ ही उन्हें कई तरह के बजरंगबली की छवि को बनाने में भी काफी समय लग रहा है. इस पर कारीगर ने बताया कि 'इस समय हनुमान जी की मूर्तियों की डिमांड बहुत ज्यादा है. एक साथ पांच पीस मूर्तियां तैयार करने में दो से तीन दिन लग जाते हैं. ऑर्डर के हिसाब से जल्दी काम नहीं हो पा रहा है, इसलिए कारीगरों को बढ़ाया जा रहा है.'
मूर्तियों के लिए बल्क में आ रहे हैं ऑर्डर : वहीं व्यापारी राजकुमार सिंह ने बताया कि 'बजरंगबली को लेकर समाज में विवाद और बयानबाजी मामलों के बाद लोगों में उनकी मूर्तियों की मांग बढ़ गई है. अब लोगों से सिंगल पीस के ऑर्डर नहीं बल्कि बल्क में ऑर्डर हमारे पास आ रहे हैं. लगभग 1000 से अधिक ऑर्डर आ चुके हैं और लगातार आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ऑर्डर बाहर से भी आ रहे हैं, जिनमें पंचमुखी, उड़ते हुए, कार में हैंगिंग के लिए मूर्तियों के लिए ऑर्डर आए हैं. कुछ ऑर्डर दिल्ली भेजे गए हैं, जो अमेरिका के लिए जा रहे हैं. बता दें कि इन ऑर्डर से कारीगर काफी खुश नजर आ रहे हैं.'
हनुमान जी की कई छवियों को किया जा रहा है तैयार : वाराणसी में इन दिनों हनुमान जी की लकड़ी से तैयार की गई मूर्तियों की डिमांड के बीच उनकी कई छवियां देखने को मिल रही हैं. इनमें से सीना फाड़कर श्रीराम-सीता को दिखाना, जड़ीबूटी का पहाड़ उड़ते हुए ले जाना सबसे अधिक डिमांड में है. इसके साथ ही हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति भी लोग अपने घरों में ले जा रहे हैं. इन मूर्तियों की मांग सिर्फ वाराणसी में ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आ रही है. बता दें कि वाराणसी की काष्ठ कला की इन मूर्तियों की मांग देश के कई राज्यों सहित विदेशों में भी रहती है.
लोग गिफ्ट और सजावट के लिए कर रहे प्रयोग : मूर्तियों के व्यापारी राजकुमार सिंह ने बताया कि 'हमारे पास जो लोग आ रहे हैं अधिकतर गिफ्ट के लिए इन मूर्तियों को ले जा रहे हैं. गिफ्ट के लिए सबसे अधिक उड़ते हुए हनुमान जी और सीना फाड़कर दिखाते हुए हनुमान जी की मूर्तियां हैं. लोग घरों में रखने के लिए पंचमुखी हनुमान जी की मूर्तियां अधिक पसंद कर रहे हैं.' चौकाघाट की ममता सिंह ने बताया कि 'हनुमान जी आजकल युवाओं के बीच सबसे अधिक प्रिय हैं. हम ये मानते हैं कि आज भी हनुमान जी हमारी बात सुनते हैं. अपनी एक रिश्तेदार को देने के लिए उन्होंने पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति खरीदी है.'