ETV Bharat / state

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री का CM योगी पर प्रहार, कहा- योगी जी से नहीं ठीक हो सकती सूबे में कानून-व्यवस्था - Varanasi Political News

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूबे की कानून-व्यवस्था के साथ ही शिक्षा व्यवस्था पर भी निशाना साधा और इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि योगी जी से किसी प्रकार की सुधार की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का शिक्षा बजट पहले 17 फीसद था, जिसे घटाकर इस सरकार ने 13 फीसद कर दिया है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री का CM योगी पर प्रहार
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री का CM योगी पर प्रहार
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 1:23 PM IST

वाराणसी: वाराणसी पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister) ने सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि योगी जी से सूबे में कानून-व्यवस्था व शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं (Yogi ji cannot fix law and order in the state) हो सकती है. यूपी सरकार के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में शिक्षा की बात करने आया था. लेकिन यहां शिक्षा के साथ ही कानून-व्यवस्था भी पूरी तरह से बेहाल है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री का CM योगी पर प्रहार

आगे उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो 25 फीसद बजट हम शिक्षा पर खर्च करेंगे. उत्तर प्रदेश में हर बच्चे को हम अच्छी शिक्षा देंगे और जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो कानून-व्यवस्था भी ठीक होगी. योगी जी से कानून-व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है.

इसे भी पढ़ें - व्यवसायी की हत्या पर बोले भासपा विधायक, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, CM योगी को बताया तानाशाह

वहीं, गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हुई हत्या के सवाल पर भी मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट कहा कि जब तक कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होगी, ये सब चलता रहेगा. कानून-व्यवस्था के साथ-साथ सूबे में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति भी चिंतनीय है. खैर, मैं तो शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए यहां आया था, लेकिन शिक्षा के साथ ही यहां कानून-व्यवस्था भी पूरी तरह से लचर बनी हुई है, जिसे तथाशीघ्र दुरुस्त करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, सूबे में स्कूली शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा बदहाल है. प्राथमिक स्कूलों के भवन जर्जर हैं और शिक्षकों की भी भारी कमी है. योगी सरकार का शिक्षा बजट जो पहले 17 फीसद था, उसे घटाकर योगी सरकार ने 13 फीसद कर दिया है. खैर, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में शिक्षा को मॉडल के तौर पर पेश किया है.

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश रही है. यही कारण है कि आए दिन पार्टी के नेता राज्य के दौरे पर आने के साथ ही अपने स्थानीय नेताओं संग बैठक कर क्षेत्रवार समीक्षा में जुटे हुए हैं, ताकि सूबे की योगी सरकार के उन खामियों को चिन्हित किया जाए सके, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दे के ऊपर उठाया जाए.

वाराणसी: वाराणसी पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister) ने सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि योगी जी से सूबे में कानून-व्यवस्था व शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं (Yogi ji cannot fix law and order in the state) हो सकती है. यूपी सरकार के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में शिक्षा की बात करने आया था. लेकिन यहां शिक्षा के साथ ही कानून-व्यवस्था भी पूरी तरह से बेहाल है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री का CM योगी पर प्रहार

आगे उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो 25 फीसद बजट हम शिक्षा पर खर्च करेंगे. उत्तर प्रदेश में हर बच्चे को हम अच्छी शिक्षा देंगे और जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो कानून-व्यवस्था भी ठीक होगी. योगी जी से कानून-व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है.

इसे भी पढ़ें - व्यवसायी की हत्या पर बोले भासपा विधायक, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, CM योगी को बताया तानाशाह

वहीं, गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हुई हत्या के सवाल पर भी मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट कहा कि जब तक कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होगी, ये सब चलता रहेगा. कानून-व्यवस्था के साथ-साथ सूबे में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति भी चिंतनीय है. खैर, मैं तो शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए यहां आया था, लेकिन शिक्षा के साथ ही यहां कानून-व्यवस्था भी पूरी तरह से लचर बनी हुई है, जिसे तथाशीघ्र दुरुस्त करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, सूबे में स्कूली शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा बदहाल है. प्राथमिक स्कूलों के भवन जर्जर हैं और शिक्षकों की भी भारी कमी है. योगी सरकार का शिक्षा बजट जो पहले 17 फीसद था, उसे घटाकर योगी सरकार ने 13 फीसद कर दिया है. खैर, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में शिक्षा को मॉडल के तौर पर पेश किया है.

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश रही है. यही कारण है कि आए दिन पार्टी के नेता राज्य के दौरे पर आने के साथ ही अपने स्थानीय नेताओं संग बैठक कर क्षेत्रवार समीक्षा में जुटे हुए हैं, ताकि सूबे की योगी सरकार के उन खामियों को चिन्हित किया जाए सके, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दे के ऊपर उठाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.