ETV Bharat / state

Russia Ukraine war : रक्षामंत्री बोले- यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीय, शांति चाहता है भारत - रूस यूक्रेन वार पर रक्षा मंत्री का बयान

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्री ने कहा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है, पढ़िए पूरी खबर...

ईटीवी भारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 8:52 PM IST

वाराणसी : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का रण जारी है. अब तक 4 चरण का चुनाव पूरा हो चुका है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को वाराणसी में चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री ने रूस-यूक्रेन विवाद पर बड़ा बयान दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच तनातनी और युद्ध के मामले पर भारत ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. इस संबंध में भारत सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी. इसके अलावा भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को बाहर निकालने की पहले से ही व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि वहां पर ऐसी स्थिति है कि प्लेन लैंड नहीं कर पा रहा है. सरकार इस बात को लेकर काफी चिंतित है.

रक्षामंत्री बोले- यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीय, शांति चाहता है भारत

इसे पढ़ें- छठें चरण में 35 प्रतिशत उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच, 27 फीसद दागी प्रत्याशी

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पहले ही वहां प्लेन भेजे थे, कुछ बच्चे वहां से आए हैं. लेकिन एक प्लेन वहां गया और वहां की स्थिति ठीक न होने की वजह से प्लेन लैंड नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि भारत चाहता है शांति कायम हो बातचीत के द्वारा इसका निष्कर्ष निकालना चाहिए. युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, भारत यही चाहता है.

रक्षामंत्री ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

यूपी के चुनावी महासंग्राम के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को वाराणसी में चुनावी हुंकार भरी. जनसभा के संबोधन में उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव में घोषणा पत्र में हमने जो वादे किए थे, उन्हें डंके की चोट पर पूरा किया है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा भारत देश बहुत ताकतवर देश बन गया होता, लेकिन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने की वजह से देश पीछे रह गया. उन्होंने कहा कि 1951 में हमारी पार्टी जनसंघ बनी, तब से हमने जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त होने का विरोध किया.

जब पार्टी सत्ता में आई तब जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए संसद में आवाज उठाई. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी कभी भी हाथी पर बैठकर नहीं आतीं, ना ही साइकिल चलाकर आतीं हैं. लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठकर आतीं हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, हम समाज और देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. हमारी सरकार यूपी में डबल इंजन की दिल्ली में ट्रिपल इंजन की होगी. आने वाले 9 से 10 महीने में महंगाई पर काबू पाने में कामयाबी मिलेगी.

इसे पढ़ें- Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार

वाराणसी : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का रण जारी है. अब तक 4 चरण का चुनाव पूरा हो चुका है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को वाराणसी में चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री ने रूस-यूक्रेन विवाद पर बड़ा बयान दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच तनातनी और युद्ध के मामले पर भारत ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. इस संबंध में भारत सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी. इसके अलावा भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को बाहर निकालने की पहले से ही व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि वहां पर ऐसी स्थिति है कि प्लेन लैंड नहीं कर पा रहा है. सरकार इस बात को लेकर काफी चिंतित है.

रक्षामंत्री बोले- यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीय, शांति चाहता है भारत

इसे पढ़ें- छठें चरण में 35 प्रतिशत उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच, 27 फीसद दागी प्रत्याशी

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पहले ही वहां प्लेन भेजे थे, कुछ बच्चे वहां से आए हैं. लेकिन एक प्लेन वहां गया और वहां की स्थिति ठीक न होने की वजह से प्लेन लैंड नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि भारत चाहता है शांति कायम हो बातचीत के द्वारा इसका निष्कर्ष निकालना चाहिए. युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, भारत यही चाहता है.

रक्षामंत्री ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

यूपी के चुनावी महासंग्राम के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को वाराणसी में चुनावी हुंकार भरी. जनसभा के संबोधन में उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव में घोषणा पत्र में हमने जो वादे किए थे, उन्हें डंके की चोट पर पूरा किया है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा भारत देश बहुत ताकतवर देश बन गया होता, लेकिन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने की वजह से देश पीछे रह गया. उन्होंने कहा कि 1951 में हमारी पार्टी जनसंघ बनी, तब से हमने जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त होने का विरोध किया.

जब पार्टी सत्ता में आई तब जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए संसद में आवाज उठाई. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी कभी भी हाथी पर बैठकर नहीं आतीं, ना ही साइकिल चलाकर आतीं हैं. लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठकर आतीं हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, हम समाज और देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. हमारी सरकार यूपी में डबल इंजन की दिल्ली में ट्रिपल इंजन की होगी. आने वाले 9 से 10 महीने में महंगाई पर काबू पाने में कामयाबी मिलेगी.

इसे पढ़ें- Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार

Last Updated : Feb 24, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.