ETV Bharat / state

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हुए हमले के मामले में सुनवाई पूरी, 4 अगस्त को कोर्ट सुनाएगा फैसला

वाराणसी विशेष कोर्ट में 21 साल पुराने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हमले के मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट 4 अगस्त को फैसला सुनाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:46 PM IST

वाराणसी: 21 साल पहले धनंजय सिंह पर हुए हमला मामला की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत में चल रहा है. मामला सुनवाई के बाद अब फैसले की तरफ बढ़ रहा है. शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है और आदेश के लिए कोर्ट ने अगली तिथि निर्धारित कर दी है. कोर्ट की तरफ से फैसले के लिए 4 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है.

दरअसल, 4 अक्टूबर 2002 को जौनपुर के तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह अपने साथियों के साथ अपनी गाड़ी से परिवार के सदस्य रामजी सिंह की पत्नी को कबीर नगर वाराणसी के एक अस्पताल में दिखाकर वापस जौनपुर जा रहे थे. इसी दौरान वाराणसी में ही नदेसर स्थित सिनेमा हॉल के पास एक गाड़ी में सवार राजेपुर महाराजगंज फैजाबाद के अभय सिंह अपने चार-पांच साथियों के ऑटोमेटिक राइफल लेकर गाड़ी से नीचे उतरे. इसके बाद अभय सिंह ने ललकारते हुए धनंजय सिंह पर अटैक करने के लिए गोलियां चलानी शुरू कर दी थी.


अंधाधुंध गोलियां चलने से मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई थी. हमले में तत्कालीन विधायक और पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, गनर वासुदेव पांडेय और ड्राइवर दिनेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची तभी अभय सिंह और उनके साथी मौका पाते से ही वहां से भाग निकले. इसके बाद धनंजय सिंह ने कैंट थाने में अभय सिंह समेत लगभग 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में बीते कई दिनों से सुनवाई जारी थी. जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है. वहीं, कोर्ट ने फैसले के लिए 4 अगस्त की तिथि निर्धारित की है.

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को झटका, कोर्ट ने रंगदारी, धमकी जैसे गंभीर मामलों में आरोप तय किया

वाराणसी: 21 साल पहले धनंजय सिंह पर हुए हमला मामला की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत में चल रहा है. मामला सुनवाई के बाद अब फैसले की तरफ बढ़ रहा है. शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है और आदेश के लिए कोर्ट ने अगली तिथि निर्धारित कर दी है. कोर्ट की तरफ से फैसले के लिए 4 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है.

दरअसल, 4 अक्टूबर 2002 को जौनपुर के तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह अपने साथियों के साथ अपनी गाड़ी से परिवार के सदस्य रामजी सिंह की पत्नी को कबीर नगर वाराणसी के एक अस्पताल में दिखाकर वापस जौनपुर जा रहे थे. इसी दौरान वाराणसी में ही नदेसर स्थित सिनेमा हॉल के पास एक गाड़ी में सवार राजेपुर महाराजगंज फैजाबाद के अभय सिंह अपने चार-पांच साथियों के ऑटोमेटिक राइफल लेकर गाड़ी से नीचे उतरे. इसके बाद अभय सिंह ने ललकारते हुए धनंजय सिंह पर अटैक करने के लिए गोलियां चलानी शुरू कर दी थी.


अंधाधुंध गोलियां चलने से मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई थी. हमले में तत्कालीन विधायक और पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, गनर वासुदेव पांडेय और ड्राइवर दिनेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची तभी अभय सिंह और उनके साथी मौका पाते से ही वहां से भाग निकले. इसके बाद धनंजय सिंह ने कैंट थाने में अभय सिंह समेत लगभग 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में बीते कई दिनों से सुनवाई जारी थी. जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है. वहीं, कोर्ट ने फैसले के लिए 4 अगस्त की तिथि निर्धारित की है.

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को झटका, कोर्ट ने रंगदारी, धमकी जैसे गंभीर मामलों में आरोप तय किया

यह भी पढ़ें: धनंजय सिंह के वायरल वीडियो का IG ने लिया संज्ञान, बोले-जांच में सही पाने पर होगी सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.