वाराणसी: जिले में दुष्कर्म के आरोपी युवक का शव मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. युवक के ऊपर विक्षिप्त लड़की के परिजन ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.
विक्षिप्त लड़की से दुष्कर्म करने का था आरोप
सिंधोरा थाना क्षेत्र में विक्षिप्त लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. परिजन ने सिंधोरा थाने में एक जनवरी को युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज कर सिंधोरा थाने की पुलिस दुष्कर्म आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी के भाई को साथ में लेकर सिंधोरा पुलिस शनिवार को तलाश में जौनपुर गई हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है. पुलिस आरोपी के भाई को ले गई और शव का शिनाख्त कराई. भाई ने बताया कि मृतक युवक उसका भाई है.
थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि आरोपी युवक की मौत 31 दिसंबर को ही हो गई थी. आरोपी की मौत जौनपुर के त्रिलोचन महादेव यार्ड के पास ट्रेन से कटकर हुई थी.