वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाना के अंतर्गत स्थानीय पत्रकार सुरेंद्र पांडे पर अपराधियों ने गोलियों से जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव ब्लॉक अंतर्गत पुरणपट्टी गांव में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर स्थानीय पत्रकार और उनके बेटे को बुरी तरह जख्मी कर दिया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.
ट्रामा सेंटर में हो रहा इलाज
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव ब्लॉक के एक स्थानीय पत्रकार सुरेंद्र पांडेय और उनके बेटे को गोली मार दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाला व्यक्ति सुरेंद्र का पड़ोसी है. परिजन और आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों को घायल अवस्था में पीएचसी चिरईगांव में भर्ती कराया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है.
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रंजिश को लेकर सुरेन्द्र पाण्डेय और उनके पुत्र पवन पाण्डेय पर गोली चलाई गयी है. गोली चलाने वाला पेशे से ड्राइवर दीपक मिश्रा है. जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि बंजर जमीन पर पुआल रखने को लेकर कुछ विवाद हुआ था. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गयी थी. वैसे गोली से घायल पिता-पुत्र का इलाज ट्रामा सेण्टर बीएचयू में चल रहा है, वह खतरे से बाहर हैं.