वाराणसी : वाराणसी के मंडलीय अस्पताल की पानी की टंकी में गुरुवार को युवक की लाश मिली. लाश 3 दिन पुरानी बताई जा रही है. लाश सड़ी-गली हालत में बरामद की गई है. अनजाने में लोग इसी टंकी का पानी भी पी रहे थे. टंकी से तेज बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों के जरिए पानी के टंकी की जांच करवाई. इस दौरान युवक की लाश बरामद हुई.
मंडलीय अस्पताल शहर का बड़ा अस्पताल माना जाता है. यहां सैकड़ों मरीज अस्पताल में अलग-अलग बीमारियों के उपचार के लिए आते हैं. ऐसे में यहां के कर्मचारी व सैकड़ों मरीज, उनके परिजन इसी टंकी के पानी का इस्तेमाल कर रहे थे. इस बारे में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि लाश मोर्चरी हाउस के पास बने पानी की टंकी में मिली है. लाश की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर लोगों ने अब इस टंकी के पानी को पीने से इंकार कर दिया है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन की भी परेशानी इससे बढ़ गई है. युवक कौन था, कहां का रहने वाला था, वह टंकी में कैसे पहुंचा, पुलिस इन सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. वहीं मंडलीय अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसपी गुप्ता ने बताया कि, ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी. लोगों ने सूचना दी कि पानी से अजीब बदबू आ रही है. लाश लगभग 3 दिन पुरानी होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि घटना की पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : टायर गोदाम में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू