ETV Bharat / state

वाराणसी: संदिग्ध परिस्थिति में मिला 65 वर्षीय दुकानदार का शव, पत्नी ने कही ये बात - crime in varanasi

वाराणसी में 65 वर्षीय दुकानदार गोपाल यादव का शव का संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 7:21 AM IST

वाराणसी: बनारस के कैंट थाना क्षेत्र के भोजुवीर इलाके में देर रात एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस भी चौंक पड़ी. यहां देर रात जनरल स्टोर संचालक गोपाल यादव (65 वर्ष) का शव उन्हीं के कमरे में पाया गया.

दरअसल, मृतक के बड़े भाई बाबूलाल यादव ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई का दरवाजा अंदर से बंद है और उसकी पत्नी भी उसी कमरे में मौजूद है. सूचना पर पहुंचे अर्दली बाजार चौकी प्रभारी तरूण कश्यप ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो नजारा कुछ और ही था.

पुलिस के मुताबिक मृतक गोपाल यादव का शव नीचे जमीन पर पड़ा था और उसकी पत्नी कमरे में सामने कुर्सी पर बैठी थी. चौकी प्रभारी की सूचना पर इंस्पेक्टर कैंट सहित सहायक पुलिस आयुक्त लाखन सिंह यादव मौके पर पहुंचे. इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचीं. जहां मृतक की नाक से खून भी निकला था.

मृतक की पत्नी कुसुम यादव ने पूछताछ में बताया कि इनकी तबीयत खराब है और वो आराम कर रहे हैं. मृतक 5 भाईयो में दूसरे नंबर पर थे. एमएससी सहित बीएड की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कहीं नौकरी न लगने के कारण मृतक भूतल पर अपनी दुकान चलाता था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मृतक की पत्नी कुछ विछिप्त प्रतीत हो रही थीं. मृतक को कोई संतान नहीं है.

बड़े भाई बाबूलाल यादव ने बताया कि अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. कैंट पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है. मृतक के संबंध में फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की तहरीर कैंट पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है.

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी हुआ करता था यह जानकारी भी लगी है कि पति ने हाल ही में पत्नी के नाम से 2 बिस्सा जमीन शिवपुर क्षेत्र में खरीदी थी. देर रात 8:00 बजे एक व्यक्ति इनके घर आया था और आधे घंटे बाद वह घर से चला गया. जिसके बाद कमरे का दरवाजा बंद हो गया था. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने मृतक की पत्नी को दिमागी रूप से ठीक नहीं बताया है. पुलिस का भी कहना है कि मुंह और नाक से खून निकलना मामले को संदिग्ध बता रहा है. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढे़ं- घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पति-पत्नी शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी: बनारस के कैंट थाना क्षेत्र के भोजुवीर इलाके में देर रात एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस भी चौंक पड़ी. यहां देर रात जनरल स्टोर संचालक गोपाल यादव (65 वर्ष) का शव उन्हीं के कमरे में पाया गया.

दरअसल, मृतक के बड़े भाई बाबूलाल यादव ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई का दरवाजा अंदर से बंद है और उसकी पत्नी भी उसी कमरे में मौजूद है. सूचना पर पहुंचे अर्दली बाजार चौकी प्रभारी तरूण कश्यप ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो नजारा कुछ और ही था.

पुलिस के मुताबिक मृतक गोपाल यादव का शव नीचे जमीन पर पड़ा था और उसकी पत्नी कमरे में सामने कुर्सी पर बैठी थी. चौकी प्रभारी की सूचना पर इंस्पेक्टर कैंट सहित सहायक पुलिस आयुक्त लाखन सिंह यादव मौके पर पहुंचे. इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचीं. जहां मृतक की नाक से खून भी निकला था.

मृतक की पत्नी कुसुम यादव ने पूछताछ में बताया कि इनकी तबीयत खराब है और वो आराम कर रहे हैं. मृतक 5 भाईयो में दूसरे नंबर पर थे. एमएससी सहित बीएड की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कहीं नौकरी न लगने के कारण मृतक भूतल पर अपनी दुकान चलाता था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मृतक की पत्नी कुछ विछिप्त प्रतीत हो रही थीं. मृतक को कोई संतान नहीं है.

बड़े भाई बाबूलाल यादव ने बताया कि अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. कैंट पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है. मृतक के संबंध में फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की तहरीर कैंट पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है.

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी हुआ करता था यह जानकारी भी लगी है कि पति ने हाल ही में पत्नी के नाम से 2 बिस्सा जमीन शिवपुर क्षेत्र में खरीदी थी. देर रात 8:00 बजे एक व्यक्ति इनके घर आया था और आधे घंटे बाद वह घर से चला गया. जिसके बाद कमरे का दरवाजा बंद हो गया था. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने मृतक की पत्नी को दिमागी रूप से ठीक नहीं बताया है. पुलिस का भी कहना है कि मुंह और नाक से खून निकलना मामले को संदिग्ध बता रहा है. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढे़ं- घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पति-पत्नी शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.