वाराणसीः जिले के दशाश्वमेध थाना अंतर्गत बंगाली टोला मोहल्ले से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां नाना, मामा और भांजे के शव एक ही घर से मिले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक जनार्दन तिवारी (67), बेटे अश्विनी तिवारी (27), नाती दीपू (8) और एक अन्य बेटे के साथ बंगाली टोला में किराए के मकान में रहते थे. जनार्दन तिवारी बनारस के घाट पर चाय की दुकान चलाते थे. गुरुवार सुबह 11 बजे उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो उनके एक बेटे ने मोहल्ले वालों को इसकी सूचना दी. पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो घर के भीतर जनार्दन तिवारी, अश्विनी तिवारी और नाती दीपू के शव पड़े हुए थे.
मोहल्ले वालों के मुताबिक कुछ दिनों पहले जनार्दन तिवारी का बेटे अश्विनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. लोग उस घटना से भी मामले को जोड़ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट आरएस गौतम ने बताया कि घर में तीनों के शव बेड पर मिले थे. खाने की थाली भी रखी हुई थी. पास में ही सल्फास के कुछ कण मिले हैं. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उन्होंने कोई विष्पातक पदार्थ खाया है. इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ेंः व्यापारी से तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद के वकील का ऑडियो Viral