वाराणसी: जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में कूड़ा घर में दर्जनों गायों के साथ आवारा जानवरों शव मिला है. यह लाशें यहां कैसे आईं और किसने फेंका यह तो आसपास के लोग भी नहीं बता पा रहे हैं. जबकि नगर निगम का कहना है कि आवारा पशुओं के साथ स्थानीय लोगों के यहां पाले जाने वाले जानवरों की मौत के बाद उनके शवों के निस्तारण के लिए इस स्थान को बनाया गया है. यहां पूरे दिन जानवरों के शव इकट्ठा कर रात में उनको निस्तारण के लिए शहर से बाहर भेजा जाता है.
ठंड से हुई पशुओं की मौत
आदमपुर क्षेत्र में पहले एक बूचड़खाना संचालित होता था. जिसे प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद ही बंद कर दिया गया. अब इस स्थान पर नगर निगम ने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बना दिया. इसी स्थान पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा जानवरों के शव मिले हैं. जिनमें अधिकांश गाय हैं. इतनी बड़ी संख्या में इन जानवरों का शव देखकर स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. नगर निगम का कहना है कि अधिकांश जानवरों की मौत अचानक से बढ़ी ठंड की वजह से हो रही है. सोमवार की रात तक 31 छुट्टा जानवरों की जान ठंड ने ले ली है.
नगर निगम ने आवारा के साथ स्थानीय लोगों के जानवरों की मृत्यु के बाद उनके शवों के निस्तारण का ठेका एक कंपनी को दे रखा है. उससे जुड़े लोग पूरा दिन मृत जानवरों के शव इकट्ठा कर उनको इस कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में ही डंप करते हैं. रात को 8:00 बजे के बाद बड़े डंपर की मदद से इन्हें शहर से 25 किलोमीटर दूर भेजा जाता है, जहां पर इनको दफनाया जाता है.-डॉ. अजय प्रताप सिंह, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी