ETV Bharat / state

वाराणसी: कस्टम विभाग ने जब्त किया डेढ़ किलो सोना, कीमत करीब 48 लाख रुपये - 48 lakhs rs gold at varanasi airport

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने डेढ़ किलो सोना बरामद किया है. जिसकी मार्केट में कीमत करीब 48 लाख बताई जा रही है.

एयरपोर्ट पर लाखों का सोना बरामद.
author img

By

Published : May 26, 2019, 8:46 AM IST

वाराणसी: जिले के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम बैंकाक से आए एक व्यक्ति के पास से कस्टम ने जांच के दौरान डेढ़ किलो सोना बरामद किया है. कस्टम अधिकारी यात्री से एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में पूछताछ कर रहे हैं.

etv bharat
बैग में लगे थे लाखों के छल्ले.

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

जानिए, पूरा मामला

  • बताया जा रहा है कि बैंकाक से उड़ान भरने के बाद इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E98 बाबतपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.
  • विमान के उतरने के बाद मुख्य टर्मिनल भवन में पहुंचे यात्रियों की कस्टम जांच कर रहा था.
  • इसी दौरान कानपुर निवासी विपिन गुप्ता नामक यात्री के बैग में लगे रिंग सोने के प्र​तीत हुए.
  • यात्री ने बैग में लगे रिंग पर ऊपर से ऐसे पदार्थ का लेप किया था, जिससे प्रथम दृष्यता सोना स्पष्ट नहीं हुआ.
  • लेकिन जब मशीन से जांच की गई तो पता चला कि बैग में लगे सभी रिंग सोने के हैं.
  • बैग में लगे सभी रिंग को कस्टम ने ​बाहर निकाला और वजन किया तो पता चला कि कुल 1 किलो 500 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 48 लाख रूपए है.
  • पकड़े गए यात्री से कस्टम के अधिका​री पूछताछ कर रहे हैं. यात्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: जिले के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम बैंकाक से आए एक व्यक्ति के पास से कस्टम ने जांच के दौरान डेढ़ किलो सोना बरामद किया है. कस्टम अधिकारी यात्री से एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में पूछताछ कर रहे हैं.

etv bharat
बैग में लगे थे लाखों के छल्ले.

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

जानिए, पूरा मामला

  • बताया जा रहा है कि बैंकाक से उड़ान भरने के बाद इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E98 बाबतपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.
  • विमान के उतरने के बाद मुख्य टर्मिनल भवन में पहुंचे यात्रियों की कस्टम जांच कर रहा था.
  • इसी दौरान कानपुर निवासी विपिन गुप्ता नामक यात्री के बैग में लगे रिंग सोने के प्र​तीत हुए.
  • यात्री ने बैग में लगे रिंग पर ऊपर से ऐसे पदार्थ का लेप किया था, जिससे प्रथम दृष्यता सोना स्पष्ट नहीं हुआ.
  • लेकिन जब मशीन से जांच की गई तो पता चला कि बैग में लगे सभी रिंग सोने के हैं.
  • बैग में लगे सभी रिंग को कस्टम ने ​बाहर निकाला और वजन किया तो पता चला कि कुल 1 किलो 500 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 48 लाख रूपए है.
  • पकड़े गए यात्री से कस्टम के अधिका​री पूछताछ कर रहे हैं. यात्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बैंकॉक से बनारस पहुंचे युवक के पास बरामद बैग में लगे थे सोने के रिंग, कस्टम ने की जांच तो पता चला कीमत है 48 लाख रुपए

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम बैंकाक से पहुंचे एक यात्री के पास से कस्टम ने जांच के दौरान डेढ़ किलो सोना बरामद किया है. कस्टम अधिकारी पैसेंजर से एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में पूछताछ कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बैंकाक से उड़ान भरने के बाद इंडिगो एयलाइंस का विमान 6ई98 बाबतपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. विमान के उतरने के बाद मुख्य टर्मिनल भवन में पहुंचे यात्रियों की कस्टम जांच कर रहा था. उसी दौरान कानपुर निवासी विपिन गुप्ता नामक यात्री के बैग में लगे रिंग सोने के प्र​तीत हुए क्योंकि यात्री ने बैग में लगे रिंग पर उपर से ऐसे पदार्थ का लेपन किया था जिससे प्रथम दृष्यता सोना स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन जब मशीन से जांच की गयी तो पता चला कि बैग में लगे सभी रिंग सोने के हैं.

उसके बाद बैग में लगे सभी रिंग को कस्टम ने ​बाहर निकाला और वजन किया तो पता चला कुल 1 किलो 500 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 48 लाख रूपए है. पकड़े गये यात्री से कस्टम के अधिका​री पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि बरामद सोने की कीमत 20 लाख रूपए से अधिक है ऐसे में यात्री पर कार्रवाई की जायेगी.

गोपाल मिश्र
वाराणसी, 9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.