वाराणसी: जिले के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम बैंकाक से आए एक व्यक्ति के पास से कस्टम ने जांच के दौरान डेढ़ किलो सोना बरामद किया है. कस्टम अधिकारी यात्री से एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
जानिए, पूरा मामला
- बताया जा रहा है कि बैंकाक से उड़ान भरने के बाद इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E98 बाबतपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.
- विमान के उतरने के बाद मुख्य टर्मिनल भवन में पहुंचे यात्रियों की कस्टम जांच कर रहा था.
- इसी दौरान कानपुर निवासी विपिन गुप्ता नामक यात्री के बैग में लगे रिंग सोने के प्रतीत हुए.
- यात्री ने बैग में लगे रिंग पर ऊपर से ऐसे पदार्थ का लेप किया था, जिससे प्रथम दृष्यता सोना स्पष्ट नहीं हुआ.
- लेकिन जब मशीन से जांच की गई तो पता चला कि बैग में लगे सभी रिंग सोने के हैं.
- बैग में लगे सभी रिंग को कस्टम ने बाहर निकाला और वजन किया तो पता चला कि कुल 1 किलो 500 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 48 लाख रूपए है.
- पकड़े गए यात्री से कस्टम के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. यात्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.