वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन युवाओं ने जमकर जलवा बिखेरा. 2 हजार से अधिक छात्रों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कृषि शताब्दी भवन में फैशन शो का भी आयोजन किया गया.
आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी हिना ने बताया कि जब हम पढ़ाई के बाद दूसरे एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं तो बहुत खुशी होती है, क्योंकि हम एक-दूसरे से कंपटीशन करते हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बीएचयू की CHS छात्राओं ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दी शानदार प्रस्तुति
यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. कार्यक्रम में पूरे देश से छात्र पार्टिसिपेट करने आए हैं. हम लोग भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं. बहुत ही अच्छा लग रहा है. हमारी एक्टिविटी है. हम आईआईटीयंस भी किसी से कम नहीं होते.
- तनु, छात्रा