वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय आज अपना वार्षिक महोत्सव मना रहा है. कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सृष्टि' का शुभारंभ किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में छात्रों ने कृषि विज्ञान संस्थान पर प्रदर्शन किया था. इसके बाद विश्वविद्यालय ने इनकी बात मानकर स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम करने की अनुमति दी.
कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष यह सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है. यह हमारा एनुअल उत्सव है, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं. आज डांस और सोलो सॉन्ग प्रस्तुत किया गया.
-डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, प्रोफेसर, कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू