ETV Bharat / state

पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं से भरी क्रूजर, एक की मौत 13 घायल - थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित क्रूजर पेड़ से टकरा गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. क्रूजर में सवार यात्री दक्षिण भारत से आए दर्शनार्थी थे.

ETV BHARAT
श्रद्धालुओं से भरी क्रूजर
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 6:31 PM IST

वाराणसी. रोहनिया थाना क्षेत्र के शहावाबाद स्थित जीटी रोड पर अनियंत्रित क्रूजर एक पेड़ से टकरा गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के शाहवाबाद क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार से जा रही यात्रियों से भरी क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक यात्री की मौके पर हो गई. कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार दक्षिण भारतीय दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मिर्जापुर के विंध्याचल देवी का दर्शन करने क्रूजर गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान शहावाबाद गांव पहुंचने पर अनियंत्रित होकर क्रूजर पेड़ से टकरा गई. इससे क्रूजर सवार सुब्बाराव, लक्ष्मी रामबाबू, बाबा राव समेत लगभग 13 दक्षिण भारतीय यात्री घायल हो गए. हादसे में श्रीनाथ राव नामक यात्री की मौत हो गयी.

पढ़ेंः वाराणसी में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र ने उक्त सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. रोहनिया थाना क्षेत्र के शहावाबाद स्थित जीटी रोड पर अनियंत्रित क्रूजर एक पेड़ से टकरा गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के शाहवाबाद क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार से जा रही यात्रियों से भरी क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक यात्री की मौके पर हो गई. कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार दक्षिण भारतीय दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मिर्जापुर के विंध्याचल देवी का दर्शन करने क्रूजर गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान शहावाबाद गांव पहुंचने पर अनियंत्रित होकर क्रूजर पेड़ से टकरा गई. इससे क्रूजर सवार सुब्बाराव, लक्ष्मी रामबाबू, बाबा राव समेत लगभग 13 दक्षिण भारतीय यात्री घायल हो गए. हादसे में श्रीनाथ राव नामक यात्री की मौत हो गयी.

पढ़ेंः वाराणसी में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र ने उक्त सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.