ETV Bharat / state

मां-बाप के सामने पुत्र पर चाकू से हमला कर छीने रुपये

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 11:02 PM IST

यूपी के वाराणसी में दो अज्ञात लोगों ने बाइक सवार को रोककर चाकू मार दिया. इसके बाद बदमाशों ने बाइक की डग्गी से 40 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए.

मां-बाप के सामने पुत्र पर चाकू से हमला कर छीने रुपये
मां-बाप के सामने पुत्र पर चाकू से हमला कर छीने रुपये

वाराणसीः रोहनियां जक्खिनी क्षेत्र में दो अज्ञात लोगों ने बाइक सवार को रोककर चाकू मार दिया. इसके बाद बदमाशों ने बाइक की डग्गी तोड़कर 40 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए. युवक के परिजन जब थाने में तहरीर देने गए तो पुलिस ने काफी कहासुनी के बाद मामला दर्ज किया.

डिग्गी से निकाले 40 हजार रुपये
सेवापुरी रोहनियां थाना क्षेत्र के गड़ौली निवासी राकेश अपने पिता मदन और माता प्रेमा देवी को लेकर अदलपुरा रिश्तेदारी में जा रहे थे. जमुनी के तिलंगा स्थित चौरा माता मंदिर के पास दो अज्ञात लोगों ने राकेश की बाइक को रोक लिया. बदमाश राकेश को छिनैती की नियति से धमकाने लगे. इसी बीच एक बदमाश ने चाकू से राकेश के सिर पर हमला कर दिया. यही नहीं बदमाशों ने राकेश की मां और पिता को भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इस बीच राकेश जब एक बदमाश से उलझ रहा था तो दूसरे ने बाइक की डिग्गी से 40 हजार रुपये निकाल लिए और दोनों वहां से फरार हो गए.

कहासुनी के बाद दर्ज की तहरीर

राकेश ने बताया कि जब वह बदमाशों से उलझ रहे थे तो उसके परिजन बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर देने के लिए जा रहे थे तो गांव के लोगों ने साथ देने के बजाए गुमराह किया. राकेश ने कहा कि गांव के लोगों ने बताया कि घटनास्थल का क्षेत्र अदलपुरा चौकी क्षेत्र मिर्जापुर में आता है. जब परिजन वहां पहुंचे तो पता चला कि घटना स्थल खैरा चौकी मिर्जापुर के क्षेत्र में आता है. वहां जाकर पता चला कि घटना स्थल रोहनियां थाना के जक्खिनी पुलिस चौकी में है. परिवार के लोगों ने जक्खिनी पुलिस चौकी में तहरीर देने की कोशिश की तो पुलिस ने काफी देर कहने सुनने के बाद तहरीर दर्ज की.

राकेश ने बताया कि वह 40,000 की रकम रिश्तेदारी में 26 नवम्बर को शादी में सहयोग के उद्देश्य से देने जा रहे थे. वहीं जक्खिनी चौकी प्रभारी अरविंद तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला विवाद का लग रहा है जिसे छिनैती का रूप दिया जा रहा है .

वाराणसीः रोहनियां जक्खिनी क्षेत्र में दो अज्ञात लोगों ने बाइक सवार को रोककर चाकू मार दिया. इसके बाद बदमाशों ने बाइक की डग्गी तोड़कर 40 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए. युवक के परिजन जब थाने में तहरीर देने गए तो पुलिस ने काफी कहासुनी के बाद मामला दर्ज किया.

डिग्गी से निकाले 40 हजार रुपये
सेवापुरी रोहनियां थाना क्षेत्र के गड़ौली निवासी राकेश अपने पिता मदन और माता प्रेमा देवी को लेकर अदलपुरा रिश्तेदारी में जा रहे थे. जमुनी के तिलंगा स्थित चौरा माता मंदिर के पास दो अज्ञात लोगों ने राकेश की बाइक को रोक लिया. बदमाश राकेश को छिनैती की नियति से धमकाने लगे. इसी बीच एक बदमाश ने चाकू से राकेश के सिर पर हमला कर दिया. यही नहीं बदमाशों ने राकेश की मां और पिता को भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इस बीच राकेश जब एक बदमाश से उलझ रहा था तो दूसरे ने बाइक की डिग्गी से 40 हजार रुपये निकाल लिए और दोनों वहां से फरार हो गए.

कहासुनी के बाद दर्ज की तहरीर

राकेश ने बताया कि जब वह बदमाशों से उलझ रहे थे तो उसके परिजन बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर देने के लिए जा रहे थे तो गांव के लोगों ने साथ देने के बजाए गुमराह किया. राकेश ने कहा कि गांव के लोगों ने बताया कि घटनास्थल का क्षेत्र अदलपुरा चौकी क्षेत्र मिर्जापुर में आता है. जब परिजन वहां पहुंचे तो पता चला कि घटना स्थल खैरा चौकी मिर्जापुर के क्षेत्र में आता है. वहां जाकर पता चला कि घटना स्थल रोहनियां थाना के जक्खिनी पुलिस चौकी में है. परिवार के लोगों ने जक्खिनी पुलिस चौकी में तहरीर देने की कोशिश की तो पुलिस ने काफी देर कहने सुनने के बाद तहरीर दर्ज की.

राकेश ने बताया कि वह 40,000 की रकम रिश्तेदारी में 26 नवम्बर को शादी में सहयोग के उद्देश्य से देने जा रहे थे. वहीं जक्खिनी चौकी प्रभारी अरविंद तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला विवाद का लग रहा है जिसे छिनैती का रूप दिया जा रहा है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.