ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जानें क्या है मामला...

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:25 AM IST

वाराणसी की वरुणा नदी के किनारे कंकरहा घाट पर मंगलवार की रात एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.

नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली
नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली

वाराणसी: वरुणा नदी के किनारे कंकरहा घाट पर मंगलवार रात एक युवक को दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. सूचना पर पहुंची लालपुर-पांडेपुर थाने की पुलिस ने घायल को जिला जेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक की हालत स्थिर है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसीपी सारनाथ और वरुणा जोन के एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे.

मामला लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र का है. मंगलवार रात युवक को दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. गोली युवक के बाएं पैर में लगी है. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल युवक का नाम गौरव गुप्‍ता उर्फ गोलू बताया जा रहा है. उसकी उम्र 32 वर्ष है. कहा जा रहा है कि युवक एक कॉम्‍प्‍लेक्‍स का मालि‍क. वहीं मौके पर पहुंचे एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारी

यह भी पढ़ें- आज अखिलेश के आदर्श जिन्ना हैं, कल ओसामा बिन लादेन भी हो सकते हैं: नंद गोपाल नंदी

एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की घटना है. पीड़ित का नाम गोलू गुप्ता है जिसके बाएं पैर की जांघ में गोली लगी है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें आपसी दुश्मनी की बात सामने आई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के बारे में तफ्तीश की जा रही है. एविडेंस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: वरुणा नदी के किनारे कंकरहा घाट पर मंगलवार रात एक युवक को दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. सूचना पर पहुंची लालपुर-पांडेपुर थाने की पुलिस ने घायल को जिला जेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक की हालत स्थिर है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसीपी सारनाथ और वरुणा जोन के एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे.

मामला लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र का है. मंगलवार रात युवक को दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. गोली युवक के बाएं पैर में लगी है. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल युवक का नाम गौरव गुप्‍ता उर्फ गोलू बताया जा रहा है. उसकी उम्र 32 वर्ष है. कहा जा रहा है कि युवक एक कॉम्‍प्‍लेक्‍स का मालि‍क. वहीं मौके पर पहुंचे एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारी

यह भी पढ़ें- आज अखिलेश के आदर्श जिन्ना हैं, कल ओसामा बिन लादेन भी हो सकते हैं: नंद गोपाल नंदी

एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की घटना है. पीड़ित का नाम गोलू गुप्ता है जिसके बाएं पैर की जांघ में गोली लगी है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें आपसी दुश्मनी की बात सामने आई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के बारे में तफ्तीश की जा रही है. एविडेंस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.