ETV Bharat / state

बेटियों पर पिता रखता था गलत नजर, बेटा-पत्नी और साले ने गला काटकर मार डाला

वाराणसी पुलिस ने 4 महीने पहले हुई ग्रामीण की हत्या (varanasi person murder) का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी, बेटे और साले को गिरफ्तार कर लिया है. युवक अपनी ही बेटियों पर गलत नजर रखता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:15 PM IST

वाराणसी : चोलापुर पुलिस ने चार महीने पहले हुए हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटे और साले को गिरफ्तार किया है. जिस ग्रामीण की हत्या हुई थी, वह अपनी बेटियों पर ही गंदी नजर रखता था. इससे परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चारा मशीन, गड़ासा और लोहे की रॉड बरामद कर ली है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शख्स ने घटना के दिन 16 वर्षीय बेटी के साथ गलत कार्य करने का प्रयास किया था. उसे कई बार समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था.

6 मई की रात चोलापुर इलाके में एक ग्रामीण की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. ग्रामीण के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की विवेचना और साक्ष्य संकलन में पता चला कि ग्रामीण की हत्या उसके साले, बेटे और पत्नी ने मिलकर की थी. तीनों ने धारदार हथियार से ग्रामीण का गला काट दिया था.

तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ग्रामीण अपने परिजनों के मना करने के बाद भी झाड़-फूंक करता था. वह आसपास की महिलाओं पर बुरी नजर रखता था. वह रोज गांजा भी पीता था. वह अपनी ही बेटियों के साथ संबंध बनाता था. परिजनों ने कई बार उसे रोका, लेकिन वह नहीं माना. वह 16 साल की सबसे छोटी बेटी के साथ भी संबंध बनाने की कोशिश करता था. अभियुक्तों ने बताया घटना वाले दिन भी ग्रामीण ने छोटी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की थी. इससे परेशान होकर पत्नी, साले और बेटे ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. 6 मई की रात जब वह सो गया तो तीनों उसके कमरे में गए. साले ने गर्दन काट कर हत्या कर दी. इसके बाद तीनों ने मिलकर रॉड और गड़ासा को ले जाकर गांव के पोखरे में फेंक दिया. वहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही मुकदमा लिखा दिया. किसी दूसरे पर हत्या करने का शक भी जता दिया.

वाराणसी : चोलापुर पुलिस ने चार महीने पहले हुए हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटे और साले को गिरफ्तार किया है. जिस ग्रामीण की हत्या हुई थी, वह अपनी बेटियों पर ही गंदी नजर रखता था. इससे परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चारा मशीन, गड़ासा और लोहे की रॉड बरामद कर ली है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शख्स ने घटना के दिन 16 वर्षीय बेटी के साथ गलत कार्य करने का प्रयास किया था. उसे कई बार समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था.

6 मई की रात चोलापुर इलाके में एक ग्रामीण की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. ग्रामीण के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की विवेचना और साक्ष्य संकलन में पता चला कि ग्रामीण की हत्या उसके साले, बेटे और पत्नी ने मिलकर की थी. तीनों ने धारदार हथियार से ग्रामीण का गला काट दिया था.

तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ग्रामीण अपने परिजनों के मना करने के बाद भी झाड़-फूंक करता था. वह आसपास की महिलाओं पर बुरी नजर रखता था. वह रोज गांजा भी पीता था. वह अपनी ही बेटियों के साथ संबंध बनाता था. परिजनों ने कई बार उसे रोका, लेकिन वह नहीं माना. वह 16 साल की सबसे छोटी बेटी के साथ भी संबंध बनाने की कोशिश करता था. अभियुक्तों ने बताया घटना वाले दिन भी ग्रामीण ने छोटी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की थी. इससे परेशान होकर पत्नी, साले और बेटे ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. 6 मई की रात जब वह सो गया तो तीनों उसके कमरे में गए. साले ने गर्दन काट कर हत्या कर दी. इसके बाद तीनों ने मिलकर रॉड और गड़ासा को ले जाकर गांव के पोखरे में फेंक दिया. वहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही मुकदमा लिखा दिया. किसी दूसरे पर हत्या करने का शक भी जता दिया.


यह भी पढ़ें: पिता से बदला लेने के लिए 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर मार डाला था, जानिए क्या थी दुश्मनी?

यह भी पढ़ें: युवती की हत्या कर युवक ने नाले में फेंका शव, थाने पहुंचकर खुद दी सूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.