वाराणसी : जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र निवासी जम्मू कश्मीर में तैनात जवान गौतम शर्मा की पत्नी लक्ष्मी शर्मा से जालसाजों ने पार्सल के नाम पर 7 लाख 23 हजार रुपये ठग लिए. जालसाजों ने लक्ष्मी से कहा कि आपके पार्सल में सोना, ड्रग्स और हथियार है. इससे डरकर लक्ष्मी शर्मा ने ऑनलाइन ठगों के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसकी जानकारी गौतम को जब हुई तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद चोलापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मुदकमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोसाईपुर पटखौली निवासी गौतम शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह आर्मी में जम्मू कश्मीर में तैनात है. उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा के मोबाइल पर 27 अगस्त को पहले हाय लिखा मैसेज आता है. इसके बाद दूसरे नम्बर पर वाइस कॉल आई. फोन करने वाले ने कहा कि आपका पार्सल दुबई से आया है. आपको लेना ही पड़ेगा. इसके एवज में 4000 हजार रुपये मांगे गए. लक्ष्मी ने ऑनलाइन 4000 रुपये भेज दिए. इसके बाद जालसाज ब्लैकमेल करने लगे. कहा कि आपके पार्सल में सोना-ड्रग्स और हथियार है. इसके बाद और पैसे मांगने लगे. इस तरह लक्ष्मी को गुमराह कर 7 लाख 23 हजार रुपये ट्रान्सफर करा लिए. गौतम शर्मा ने बैंक स्टेटमेंट निकाल कर चोलापुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख की ठगी, वाराणसी पुलिस जांच में जुटी