वाराणसी : अयोध्या से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए आ रहे दोस्तों की कार में रोहनिया क्षेत्र के लाठिया हाईवे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी. कार में कुल सात लोग सवार थे. सभी आपस में दोस्त थे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गए. सभी घायलों को कार से निकालकर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि पांच का इलाज चल रहा है.
लठिया हाईवे पर देर रात हादसा : अखरी चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पिठला नगर पंचायत कुमारगंज अयोध्या निवासी अनित सिंह (34), अनिल मिश्रा (35), अजीत उपाध्याय (35), दीनानाथ यादव (32), मनोज मौर्य (28), शिवम उपाध्याय (24) सहित चालक मोहम्मद इसरार कार से सवार होकर बनारस काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे. रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत लठिया हाईवे पर शनिवार की रात करीब 2 बजे अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. सूचना लगते ही अखरी चौकी प्रभारी टीम के साथ पहुंच गए. सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने मनोज मौर्य व शिवम उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया. अनिल सिंह, अनिल मिश्रा, अजीत उपाध्याय, दीनानाथ यादव का उपचार चल रहा है.
परिजनों में मची चीख-पुकार : पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शिवम दो भाइयों में बड़ा था. मनोज मौर्य की शादी कुछ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी, उसके दो बच्चे भी हैं. कार चालक मोहम्मद इसरार को हल्की चोट आई है. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. शिवम के पिता पारसनाथ उपाध्याय और माता श्यामा देवी सहित अन्य परिजन वाराणसी पहुंच गए. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मनोज की पत्नी भी परिजनों के साथ वाराणसा पहुंची. मनोज तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. वह प्राइवेट कंपनी में काम करता था. उसके दो बच्चे हैं. मिल्कीपुर जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय ने बताया कि सभी मित्र दर्शन करने वाराणसी जा रहे थे.
यह भी पढ़ें : शादी से दो बाइक पर लौट रहे 5 युवक नहर में गिरे, 3 की मौत, सीएम ने जताया दुख
वाराणसी में बड़ा हादसा, दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप