वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रा के साथ छेड़खानी और अश्लीलता के बाद छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी. अब एक छात्र पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. एमए फिलॉसफी के एक छात्र ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात सेंट्रल लाइब्रेरी में कुछ लड़कों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. करीब 50-60 लोगों ने उसका गला दबाने का प्रयास किया. इसके बाद पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग कर दी. छात्र ने किसी तरह भागकर जान बचाई. छात्र ने मामले की शिकायत चीफ प्रॉक्टर से की है.
सुरक्षा के दावों की खुलती जा रही पोल : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इन दिनों ऐसी घटनाएं लगातार हो रहीं हैं. एक तरफ जहां विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस परिसर की सुरक्षा बढ़ाए जाने के दावे कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटना उन दावों की पोल खोलती दिखाई दे रही है. एक ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हो रही है तो दूसरी तरफ छात्र अराजक होकर एक दूसरे पर रॉड-हॉकी से हमले हो रहे हैं. वहीं अब कैंपस में गोली चलने की शिकायत मिली है. ऐसे में कैंपस में पढ़ाई कर रहे छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
गाना बजाने को लेकर छात्रों ने की गाली-गलौज : विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में बीती रात छात्रों ने एकसाथ मिलकर दीपावली मनाई थी. इसी में से एक एमए फिलॉसफी के छात्र ने चीफ प्रॉक्टर को एक शिकायती पत्र लिखा है. उसने आरोप लगाया, 'दीपावली मनाने के दौरान गाना बजाने को लेकर कुछ छात्रों ने उससे गाली गलौज की. जब दोस्तों के साथ जाने लगा तो एमसडब्लू के 50-60 छात्रों ने उसपर हमला कर दिया. उसका गला दबाने की कोशिश की. इस दौरान पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग भी की. उसके ऊपर किसी ने लाठी से भी हमला किया है. मैं वहां से जान बचाकर भागा. अगर मुझे कुछ होता है को इसका जिम्मेदार प्रॉक्टोरियल बोर्ड होगा.'
छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी : विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ लगातार अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. इसी में से एक और मामला है, जिसमें एक छात्रा की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है. छात्रा ने चीफ प्रॉक्टर को लिखित शिकायत देकर बताया है कि एक युवक के पास उसकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें हैं. उसने unandrew45@gmail.com से ईमेल के जरिए उसे धमकी भेजी है. इसके साथ ही कहा है कि उसे 1000 US डॉलर भेज दे. वह खुद को हैकर बता रहा है. ऐसे में छात्रा काफी डरी हुई है. इस मामले में लंका थाने में FIR दर्ज किया गया है. पुलिस की साइबर सेल इसकी जांच कर रही है.
छात्रावास में दो गुटों के बीच जमकर हुआ था बवाल : बीते दिनों गुर्टू छात्रावास के कमरों में घुसकर उपद्रवी छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की. एक-दूसरे के कमरों में रखे सामान छतिग्रस्त किए. इसके साथ ही लैपटॉप भी तोड़ दिए गए. बताया जा रहा है कि घटना में दोनों तरफ से 7 छात्र घायल हुए थे. इस मामले में दोनों ही गुट के छात्रों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने 11 नामजद सहित 31 अज्ञात के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने शांति भंग की आशंका में 10 छात्रों का चालान किया है. इस मामले में दोनों ही संकाय के छात्रों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
एक नवंबर को छात्र के साथ हुई थी छेड़खानी : IIT-BHU और BHU कैंपस इस समय माहौल गरम है. 11 दिन हो चुके हैं. एक नवंबर को IIT-BHU कैंपस में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा से तीन युवकों ने छेड़खानी और अश्लीलता की थी. छात्रा ने अपने बयान में बताया था कि वह रात डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ जा रही थी. इसी दौरान बाइक से तीन लड़के पहुंचे. इस दौरान दोनों को उन लड़कों ने अलग किया. छात्रा का मुंह दबाकर उसे अंधेरे में ले गए. इसके बाद उसे जबरदस्ती किस किया. इसके बाद उसके कपड़े उतरवाए. इस दौरान आरोपियों ने वीडिया बनाया और तस्वीरें भी खीचीं थीं. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को भी टच किया था.
यह भी पढ़ें : आसान नहीं है BHU और IIT के बीच दीवार खड़ी करना,जानिए क्या कहते हैं नियम