ETV Bharat / state

वाराणसी में महिला पर चाकू से हमला, हालत नाजुक - Woman attacked with knife in Varanasi

गुरुवार को वाराणसी में महिला पर चाकू से हमला (Woman attacked with knife in Varanasi) हो गया. महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 9:00 AM IST

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर शाम महिला पर चाकू से हमले का मामला (Woman attacked with knife in Varanasi) सामने आया. य़हा हमलावर ने चाकू से महिला के गले पर प्रहार किया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहां उसका उपचार चल रहा है.

वहीं हमलावर को स्थानीय लोगों ने भागते समय पकड़ लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया. हमलावर को भी कुछ चोट आई है. हमलावर को भी प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल महिला का नाम नेहा विश्वकर्मा है. वहीं महिला पर हमले को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा का माहौल रहा है.

मौके पर पहुंचे शिवपुर थाना प्रभारी ने मामले की पड़ताल शुरू की तो महिला पर जानलेवा हमला करने वाला शख्स पति निकला. गंभीर रूप से घायल महिला के पति कुंदन विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी और अफेयर चल रहा है. पत्नी अब प्रेमी के सात रहना चाहती है. वह घर छोड़कर वाराणसी में तीन महीने से अलग रह रही है. उनका विवाह 15 जुलाई 2015 को हुआ था. उनके दो बच्चे अंश और नवीन हैं. बड़ा बच्चा 6 वर्ष का है, जबकि छोटा बच्चा 4 वर्ष का है.

कुंदन रतनपुर गांव जिला चंदौली के रहने वाला है और उसकी पत्नी नेहा मिर्जापुर की रहने वाली है. वहीं पति कुंदन विश्वकर्मा ने बताया कि वह अर्दली बाजार स्थित एक दवा की दुकान पर काम करता है. उसकी पत्नी नेहा एक कपड़े की दुकान पर काम करती है. उसके कपड़े की दुकान के मालिक को भी बताया था कि उसकी पत्नी खुद को कुंवारी बताकर दुकान पर कामकर रही है. पत्नी नेहा 8 अगस्त 2023 से घर नहीं गयी. जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जब उसने पत्नी से बात की, तो उसने कहा कि वो अब अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी. घर नहीं जाएगी. नेहा को कुंदन ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी. नाराज कुंदन ने पत्नी नेहा पर जानलेवा हमला कर दिया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- जेठ ने महिला के साथ की जबरदस्ती करने की कोशिश, विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर शाम महिला पर चाकू से हमले का मामला (Woman attacked with knife in Varanasi) सामने आया. य़हा हमलावर ने चाकू से महिला के गले पर प्रहार किया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहां उसका उपचार चल रहा है.

वहीं हमलावर को स्थानीय लोगों ने भागते समय पकड़ लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया. हमलावर को भी कुछ चोट आई है. हमलावर को भी प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल महिला का नाम नेहा विश्वकर्मा है. वहीं महिला पर हमले को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा का माहौल रहा है.

मौके पर पहुंचे शिवपुर थाना प्रभारी ने मामले की पड़ताल शुरू की तो महिला पर जानलेवा हमला करने वाला शख्स पति निकला. गंभीर रूप से घायल महिला के पति कुंदन विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी और अफेयर चल रहा है. पत्नी अब प्रेमी के सात रहना चाहती है. वह घर छोड़कर वाराणसी में तीन महीने से अलग रह रही है. उनका विवाह 15 जुलाई 2015 को हुआ था. उनके दो बच्चे अंश और नवीन हैं. बड़ा बच्चा 6 वर्ष का है, जबकि छोटा बच्चा 4 वर्ष का है.

कुंदन रतनपुर गांव जिला चंदौली के रहने वाला है और उसकी पत्नी नेहा मिर्जापुर की रहने वाली है. वहीं पति कुंदन विश्वकर्मा ने बताया कि वह अर्दली बाजार स्थित एक दवा की दुकान पर काम करता है. उसकी पत्नी नेहा एक कपड़े की दुकान पर काम करती है. उसके कपड़े की दुकान के मालिक को भी बताया था कि उसकी पत्नी खुद को कुंवारी बताकर दुकान पर कामकर रही है. पत्नी नेहा 8 अगस्त 2023 से घर नहीं गयी. जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जब उसने पत्नी से बात की, तो उसने कहा कि वो अब अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी. घर नहीं जाएगी. नेहा को कुंदन ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी. नाराज कुंदन ने पत्नी नेहा पर जानलेवा हमला कर दिया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- जेठ ने महिला के साथ की जबरदस्ती करने की कोशिश, विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.