वाराणसी : जनपद की फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसीपी द्वारा फूलपुर थाना में खुलासा किया गया है कि नकली पुलिस बनकर लोगों से धन उगाही करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले भी पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
वाराणसी के फूलपुर थाना पुलिस द्वारा फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले शुभम सिंह (23), शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव (25), राहुल यादव (19) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इससे पहले लूटी गई बोलेरो को पूर्व गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद कर लिया था.
एसीपी पिंडरा अमित पांडेय ने बताया कि 26 जुलाई की रात अभियुक्तों ने बाबतपुर के पास बोलेरो रोककर खुद को सिपाही बताते हुए चालक से रुपए छीन लिए थे. साथ ही चालक से 1.50 लाख रुपए की मांग करने लगे थे. रुपए न देने पर वाहन सीज करने की धमकी दी थी. इस संबंध में वाहन स्वामी विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के मुताबिक 25 जुलाई की रात सभी ने फर्जी पुलिस बनकर लूट की योजना बनाई थी. पुलिस इस मामले में तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
जिसके बाद वाहन स्वामी विनोद कुमार ने संबंध में मुकदमा कायम कराया था. बकौल पुलिस, पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने लूट के बाबत पूछताछ करने पर बताया कि रोहित कुमार पुत्र ओमकार निवासी, परानापट्टी, आशीष कुमार पुत्र स्व. नंदू राम निवासी भदेवली, सिंधौरा, राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव उर्फ सुरेश यादव निवासी ताला बेला, चोलापुर, शुभम सिंह और चंद्रभूषण शर्मा दोस्त हैं. 25 जुलाई की रात सभी ने फर्जी पुलिस बनकर लूट करने की योजना बनाई थी. पुलिस इस मामले में तीन अभियुक्तों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।