वाराणसी: जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में जज दंपति के कार चालक से डकैती करने का मामला सामने आया है. कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने डैकैती सहित अन्य धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पूरा मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर पुलिस एरिया का है. पुलिस चौकी के पास वाराणसी सिविल कोर्ट में कार्यरत जज दंपति के कार चालक तक्खू की बौली निवासी विजय कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को वह जज दंपति और उनकी बच्ची को लेकर लखनऊ से वाराणसी आ रहा था. दोपहर लगभग 4 बजे बाबतपुर पुलिस चौकी के पास चाय पीने के लिए कार रोकी. वह दुकान से चाय लेकर जज दंपती को दिया और खुद बाहर खड़ा होकर चाय पीने लगा. इसी दौरान अचानक एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसकी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठने लगा. चालक ने विरोध किया और कहा कि पीछे सीट पर बैठे हुए लोग जज हैं.
इसके बाद भी युवक जबरन कार में बैठने का प्रयास करने लगा. देखते ही देखते गाली गलौज कर उसके साथ रहे लोगों द्वारा उसकी पिटाई शुरू कर दी गई. पीड़ित विजय ने बताया कि इस दौरान मारपीट करने वाले लोगों ने उसकी जेब में रखे 1300 रुपये और जरूरी कागज छीन लिया. किसी तरह वह भागकर बाबतपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी दी. इस पूरे मामले में मंगलवार को फूलपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढे़ं-घर में सो रही मां-बेटी की मौत, बगल में सो रहे पिता को नहीं लगी भनक, हत्या या आत्महत्या?