वाराणसी: जिले के एक चौकी इंचार्ज पर युवक ने मारपीट कर अपहरण करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दारोगा आईजीआरएस से आई शिकायत की जांच करने के लिए गए थे. इस दौरान युवक ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए खुद के सिर पर ईंट मार ली. डीसीपी वरुणा जोन ने एसीपी को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
राजातालाब थाना क्षेत्र के मरुई जक्खिनी गांव निवासी शुभम सिंह ने अखरी पुलिस चौकी के प्रभारी पर मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि शनिवार को वह अपनी किराने की दुकान पर बैठा था. शाम 4 से 5 के बीच बिना नंबर की कार से अखरी बाईपास के चौकी प्रभारी पंकज सिंह आए और उसे अपने साथ पकड़ कर ले जाने का प्रयास करने लगे. उनके साथ भदोही में तैनात एक सब इंस्पेक्टर, अज्ञात दो दरोगा और कुछ अन्य अज्ञात भी थे.
शुभम का आरोप है कि इन लोगों ने उन्हें मारा-पीटा और सर्विस रिवाल्वर की बट भी मारी. इससे सिर पर गंभीर चोटें आई. शुभम का कहना है कि उसके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं है. बिना किसी अपराध और कोई सूचना दिए पुलिस उसका अपहरण करने का प्रयास करने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आते ही रोहनियां थानाध्यक्ष से जानकारी जुटाई गई. उन्होंने बताया कि आईजीआरएस से आई शिकायत की जांच करने के लिए दरोगा पंकज सिंह मरूई गांव गए थे. पूछताछ के दौरान शुभम ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ईट से सिर पर खुद से वार कर लिया. प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के लिए एसीपी रोहनिया को आदेश दिया है.
आजाद अधिकार सेना करेगी जांच
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उनकी पार्टी राजा तालाब निवासी शुभम सिंह का सिर फोड़ने के आरोप की जांच करेगी. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आजाद अधिकार सेना इस संबंध में जांच करेगी और यदि यह पाया जाता है कि पुलिस ने बिना कानूनी अधिकार के ही इस मामले में हस्तक्षेप किया है तो वे इसकी शिकायत आलाअफसरों व शासन से करेंगे.
ये भी पढ़ेंः सपा ने घोषित की नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को भी मिली जिम्मेदारी