वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में चेकिंग के दौरान जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार रात एक युवक को 50 लाख कैश के साथ जीआरपी ने हिरासत में लिया है. युवक के पिट्ठू बैग से इस कैश को बरामद किया गया है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वाराणसी में वह दर्शन पूजन करने आया था. जहां उसके मालिक के यहां काम करने वाले एक आदमी ने उसे यह कैश दे दिया और इसे पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए कहा. इस दौरान जीआरपी ने उसे पकड़ लिया.
इस संबंध में बात करते हुए जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर 9 के सरकुलेटिंग एरिया में भ्रमण और चेकिंग के दौरान ओवरब्रिज के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. उसे पकड़ा गया तो उसने अपना नाम गोविंद निवासी पश्चिम बंगाल बताया. जब उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उससे 50 लाख कैश बरामद हुआ. पकड़े गए शख्स ने बताया कि इन पैसों को वह बनारस से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था.
इसे भी पढ़े-चलती ट्रेन में यात्रियों और TTE के बीच झड़प, 15 मिनट खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
युवक के पास से मिले कैश में 500 के नोट शामिल हैं. पकड़े गए युवक ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह एक सेठ के यहां काम करता है, जोकि आभूषणों को बनाने का काम करते हैं. यह पूरा पैसा उन्हीं का है. हालांकि, उसने पूरे कैश के कोई कागजात नहीं दिखाए हैं. इसकी सूचना इनकम टैक्स को भी दी गई है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
यह भी पढ़े-कैंट स्टेशन पर दो पीतल कारोबारियों के बैग से 17 लाख रुपये बरामद, आयकर टीम जुटा रही जानकारी