वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से एयर इंडिया विमान से वाराणसी आने वाले भोजपुर बिहार निवासी यात्री के पास से लगभग 50 लाख रुपये का गोल्ड बरामद हुआ. कस्टम विभाग ने यात्री को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
शारजाह से एयर इंडिया विमान रात 8:20 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसमें भोजपुर बिहार निवासी यात्री रोशन कुमार के पास से 860.21 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत पचास लाख रुपये से अधिक है. कस्टम के अधिकारियों द्वारा यात्रियों को चेक किया जा रहा था, इसी दौरान यात्री रोशन कुमार की जांच की गई तो वह संदिग्ध पाया गया. जांच की गई तो उसके मलाशय के पास से 3 सोने के कैप्सूल मिले. जांच के बाद कैप्सूलों को निकाला गया. इसके बाद कस्टम विभाग ने उसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने जेल भेज दिया.
इससे पहले 2 जून को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शौचालय में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना मिला था. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट पर 2 जून की देर रात एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के आने के दौरान यह सूचना मिली थी कि शारजाह से एक यात्री भारी मात्रा में सोना लेकर वाराणसी आ रहा है. इसके बाद जांच की गई तो शौचालय में काले रंग की प्लास्टिक में कुछ चीजें पड़ी हुई मिली थी. इसकी जांच की गई तो पता चला कि इसके अंदर सोने के 16 बिस्किट थे.
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद फैज के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, पीड़ित से मांगी थी 5 लाख रुपये की रंगदारी