ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के लिए मांगी रिश्वत, मोबाइल टावर पर चढ़ा नाराज राजमिस्त्री - वाराणसी में मोबाइल टावर पर चढ़ा ग्रामीण

वाराणसी में पीएम आवास योजना (Demand for bribe in PM housing scheme) की दूसरी किस्त जारी कराने के लिए एक ग्रामीण से रिश्वत की मांग की गई. इससे नाराज होकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया. दमकल और पुलिस कर्मियों ने मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 3:16 PM IST

वाराणसी : जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात नशे में धुत एक राजमिस्त्री मोबाइल टावर पर चढ़ गया. वह हंगामा करने लगा. आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के लिए उससे पैसे की मांग की जा रही है. राजमिस्त्री के टावर पर चढ़ने की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों को भी बुला लिया गया. काफी मशक्कत के बाद राजमिस्त्री को नीचे उतारा जा सका.

20 हजार की मांगी जा रही थी रिश्वत : सारनाथ क्षेत्र के हिरामनपुर गांव निवासी राजमिस्त्री सुभाष प्रजापति (45) की बेटी शिखा ने बताया कि उसके पिता के नाम से पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत है. पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये मिल गए तो हमने पुराना मकान गिरा दिया. निर्माणाधीन मकान की फोटो खींचकर दूसरी किस्त जारी की जानी है. इसके लिए एक कर्मी की ओर से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है. इससे परिवार के लोग परेशान हैं. हम लोगों के पास जो भी पैसे थे वे खर्च हो चुके हैं. काफी सिफारिश करने के बाद भी वह नहीं मान रहा है.

जमीन दिखाने के लिए बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपये

मौके पर पहुंची पुलिस : बेटी ने बताया कि रिश्वत मांगने से उसके पिता सुभाष प्रजापति काफी परेशान चल रहे हैं. शुक्रवार की देर रात वह शराब पीकर घर आए. इसके पास के मोबाइल टावर पर चढ़ गए. वहीं राजमिस्त्री ने बताया कि सरकार गरीब पात्रों को मुफ्त आवास दे रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसके लिए पैसे की मांग की जा रही है. हम ऐसे लोगों को पैसा क्यों दें, हमारे पास इतना ही पैसा होता तो हम खुद से ही घर नहीं बना लेते. हंगामे की सूचना पर सारनाथ थाने के पुलिसकर्मी पहुंच गए. दमकल कर्मियों को भी बुला लिया गया. काफी मशक्कत के बाद सुभाष को टावर से नीचे उतारा गया.

यह भी पढ़ें : जमीन के विवाद में मजदूर ने की आत्महत्या, मां और छोटा भाई हिरासत में

वाराणसी : जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात नशे में धुत एक राजमिस्त्री मोबाइल टावर पर चढ़ गया. वह हंगामा करने लगा. आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के लिए उससे पैसे की मांग की जा रही है. राजमिस्त्री के टावर पर चढ़ने की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों को भी बुला लिया गया. काफी मशक्कत के बाद राजमिस्त्री को नीचे उतारा जा सका.

20 हजार की मांगी जा रही थी रिश्वत : सारनाथ क्षेत्र के हिरामनपुर गांव निवासी राजमिस्त्री सुभाष प्रजापति (45) की बेटी शिखा ने बताया कि उसके पिता के नाम से पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत है. पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये मिल गए तो हमने पुराना मकान गिरा दिया. निर्माणाधीन मकान की फोटो खींचकर दूसरी किस्त जारी की जानी है. इसके लिए एक कर्मी की ओर से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है. इससे परिवार के लोग परेशान हैं. हम लोगों के पास जो भी पैसे थे वे खर्च हो चुके हैं. काफी सिफारिश करने के बाद भी वह नहीं मान रहा है.

जमीन दिखाने के लिए बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपये

मौके पर पहुंची पुलिस : बेटी ने बताया कि रिश्वत मांगने से उसके पिता सुभाष प्रजापति काफी परेशान चल रहे हैं. शुक्रवार की देर रात वह शराब पीकर घर आए. इसके पास के मोबाइल टावर पर चढ़ गए. वहीं राजमिस्त्री ने बताया कि सरकार गरीब पात्रों को मुफ्त आवास दे रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसके लिए पैसे की मांग की जा रही है. हम ऐसे लोगों को पैसा क्यों दें, हमारे पास इतना ही पैसा होता तो हम खुद से ही घर नहीं बना लेते. हंगामे की सूचना पर सारनाथ थाने के पुलिसकर्मी पहुंच गए. दमकल कर्मियों को भी बुला लिया गया. काफी मशक्कत के बाद सुभाष को टावर से नीचे उतारा गया.

यह भी पढ़ें : जमीन के विवाद में मजदूर ने की आत्महत्या, मां और छोटा भाई हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.