वाराणसी: मेन इन ब्लू का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक भारत ने जितने भी मैच खेले हैं, उसमें सभी टीमों को करारी शिकस्त मिली है. इसे देखकर भारतीयों का जोश हाई है. अब सबकी निगाहें विश्वकप फाइनल के मैच पर है. लेकिन, इस बीच जो दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है, उसे हम वाराणसी में देख सकते हैं. लोग भारतीय टीम के खिलाड़ियों का टैटू अपने शरीर पर बनवा रहे हैं. वे जिस भी खिलाड़ी को सपोर्ट करते हैं, उसके नाम को अपने हाथों पर लिखवा रहे हैं. काशी के अस्सी घाट पर टैटू बनाने वाले सुमित ने इस क्रेज को देखते हुए 25 फीसदी का अच्छा डिस्काउंट भी निकाला हुआ है.
जी हां! अब विश्व कप क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कमाल कर दिखाया है. टीम इंडिया ने अब तक 10 मैच खेले हैं और सभी मैचों में अपने प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के साथ खेला था और 70 रनों से हराकर बड़ा रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में अब तक ऐसा कारनामा करके नहीं दिखाया था. रोहित की कप्तानी में ही टीम ने सारे मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि फाइनल मैच होना अभी बाकी है. टीम इंडिया की निगाहें अब ट्रॉफी पर हैं.
टैटू शॉप पर फैंस की दिख रही भीड़
काशी के अस्सी घाट पर टैटू की एक शॉप है. सामान्य दिनों की अपेक्षा आज यहां पर अच्छी भीड़ थी. शॉप के अंदर गए तो देखा कि बड़ी संख्या में युवा यहां टैटू बनवा रहे हैं. कुछ लोग तो अपना मनपसंद टैटू बनवाने आए थे. लेकिन, ज्यादातर लोग क्रिकेटरों के लिए टैटू बनवाने आए थे. शॉप में पास में ही बैठे युवक से बात की. उसने अपना नाम सचिन बताया. कहां से हैं पूछने पर बताया कि यहीं पास से ही हैं. सचिन से पूछा कि आप यहां कैसा टैटू बनवाने आए हैं.
उन्होंने कहा कि इस समय हर कोई अपनी-अपनी टीम का समर्थन कर रहा है. अपने पसंदीदा खिलाड़ी का समर्थन कर रहा है. मैं भी भारतीय टीम का समर्थन कर रहा हूं और चाहता हूं कि तीसरी बार हमारी टीम विश्वकप घर लेकर आए. यहां पर मैं अपने पसंदीदा क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव के समर्थन में टैटू बनवाने आया हूं. यह पूछने पर कि अजीब नहीं लगेगा किसी खिलाड़ी के लिए टैटू बनवाना. सचिन ने कहा, नहीं. जब वे लोग देश के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं तो हम दूर से उनका समर्थन कर ही सकते हैं. इस दौरान वहां बैठे अन्य युवा भी खासा उत्साहित नज़र आए. उन्होंने बताया कि वो वर्ल्ड कप का टैटू बनवाने आए हैं.
फैंस के बढ़ते क्रेज को देखते हुए दे रहे हैं छूट
शॉप में एक बोर्ड भी दिखा. लिखा है, ICC वर्ल्ड कप-2023. डिस्काउंट 25%, ओनली इंडियन क्रिकेटर्स! टैटू. नीचे तिरंगा लगा है. इसे लेकर शॉप मालिक सुमित कुमार से बात की. उसने कहा कि इस समय भारतीय टीम फार्म में है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने अब तक के सारे मैच जीत लिए हैं, जिससे विश्वकप फाइनल जीतने की उम्मीद बढ़ गई है. ऐसे में क्रिकेट फैंस इस समय अपने फेवरेट खिलाड़ी और टीम के समर्थन में टैटू बनवा रहे हैं. इनमें टैटू का क्रेज देख कर ही आकर्षक छूट दी जा रही है. इसीलिए, सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का टैटू बनवाने पर 25 फीसदी की छूट रखी है. अगर भारत जीतता है तो 50% छूट पर इनका टैटू बनाऊंगा.
आस्ट्रेलिया ने 2003 में जीते थे 22 मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक दो बार विश्वकप खिताब अपने नाम किया है. एक बार कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में और दूसरी बार साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में. इस साल 2023 में भारतीय टीम ने अब तक का एक और रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल, भारतीय टीम इस मुकाबले में अब तक 10 मैच खेल चुकी है और सभी मैंचों को जीतकर अपने नाम किया है. अब मौका सिर्फ फाइनल खेलने का है. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने साल 2003 में 21 मैच जीते थे. श्रीलंका ने लगातार 13 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने लगातार 12 मैच जीते हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम भी लगातार 12 मैच जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें: BJP नेता का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान, विश्व कप जीतने पर मिलेगा एक-एक प्लॉट
यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप तो भारत ही जीतेगा! ग्रह-नक्षत्र कर रहे इशारा, रोहित-विराट की कुंडली में भी बड़ी कामयाबी का योग
यह भी पढ़ें: इंडिया टीम को भोजपुरी अंदाज में बधाई: 'पूरे भारत में गली-गली शोर हो गइल, विश्व कप अब भारत के ओर हो गइल'