वाराणसी: इस बार 15 अगस्त के दिन ही रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मनाया जाएगा. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. शहर के बाजारों में रौनक नजर आने लगी है. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ पड़ने से बाजार में एक अलग ही मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है. जहां रक्षाबंधन के लिए बहने अपने भाइयों की कलाई के लिए एक से बढ़कर एक राखियां बाजार में तलाश रही हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस के चलते बाजार में अलग-अलग देश के रंग में रंगी राखियां नजर आ रहीं है, जिसके चलते रक्षाबंधन देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है.
इसे पढ़े: वाराणसी में मनाया गया दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का जन्मदिन
इस बार की राखी में क्या है खास
- रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों को कुछ अलग तरह की राखियां बांधने का हमेशा क्रेज रहता है.
- ये बात एक दम सच है कि जब भी रक्षाबंधन आने वाला होता है तो बहनें रक्षाबंधन के कई दिनों पहले से भाई के लिए एक अलग और सबसे अच्छी राखी खरीदने की सोचने लगती हैं.
- हर बहन अपनी भाई को सबसे अच्छी और प्यारी राखी बांधने की कोशिश करती है.
- 15 अगस्त के दिन ही रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ पड़ने से बहनों का ये क्रेज और बढ़ गया है.
- इस बार बाजारों में स्वतंत्रता दिवस के चलते राखियों के कई नए डिजाइन आए हुए हैं.
- इस कारण बहनें अपने भाइ की कलाई के लिए एक से बढ़कर एक राखियां तलाश रही हैं.
- जिससे वो अपने भाई को सबसे अलग और सबसे अच्छी राखी बांध सकें.
- इस बार बाजारों में सबसे ज्यादा अभिनंदन राखी की डिमांड है.
- पाकिस्तान से सकुशल वापस लौटकर आने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन की शक्ल की राखी डिजाइन की गई है.
- इस राखी में रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई है.
- जिसमें देशभक्ति का गीत भी बजता है. यह राखी बच्चों को खूब भा रही है.
इसे पढ़े: वाराणसी: अखिल भारतीय शास्त्रार्थ सभा में गुरुकुल के छात्रों ने की वेदों पर चर्चा
इस बार बाजार में अलग-अलग डिजाइन की राखियां आई हैं. सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल राखियां जैसे भगवान राम के नाम पर, ओम पर आदि हैं. इसके अलावा फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन की शक्ल की राखियां आई हैं, जो बच्चे खासा पसंद कर रहे हैं.
बेलाल खान, राखी विक्रेता