ETV Bharat / state

वाराणसी: देश भक्ति में रंगा रक्षाबंधन, भाइयों की कलाई पर सजेंगे राम और अभिनंदन - abhinandan rakhi at markets in varanasi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाजारों में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की धूम नजर आने लगी है. जहां रक्षाबंधन के लिए बहनें अपने भाइयों की कलाई के लिए एक से बढ़कर एक राखियां बाजार में तलाश रही हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस के चलते रक्षाबंधन देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है.

बाजारों में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की धूम.
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 1:20 PM IST

वाराणसी: इस बार 15 अगस्त के दिन ही रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मनाया जाएगा. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. शहर के बाजारों में रौनक नजर आने लगी है. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ पड़ने से बाजार में एक अलग ही मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है. जहां रक्षाबंधन के लिए बहने अपने भाइयों की कलाई के लिए एक से बढ़कर एक राखियां बाजार में तलाश रही हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस के चलते बाजार में अलग-अलग देश के रंग में रंगी राखियां नजर आ रहीं है, जिसके चलते रक्षाबंधन देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है.

बाजारों में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की धूम.

इसे पढ़े: वाराणसी में मनाया गया दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का जन्मदिन

इस बार की राखी में क्या है खास

  • रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों को कुछ अलग तरह की राखियां बांधने का हमेशा क्रेज रहता है.
  • ये बात एक दम सच है कि जब भी रक्षाबंधन आने वाला होता है तो बहनें रक्षाबंधन के कई दिनों पहले से भाई के लिए एक अलग और सबसे अच्छी राखी खरीदने की सोचने लगती हैं.
  • हर बहन अपनी भाई को सबसे अच्छी और प्यारी राखी बांधने की कोशिश करती है.
  • 15 अगस्त के दिन ही रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ पड़ने से बहनों का ये क्रेज और बढ़ गया है.
  • इस बार बाजारों में स्वतंत्रता दिवस के चलते राखियों के कई नए डिजाइन आए हुए हैं.
  • इस कारण बहनें अपने भाइ की कलाई के लिए एक से बढ़कर एक राखियां तलाश रही हैं.
  • जिससे वो अपने भाई को सबसे अलग और सबसे अच्छी राखी बांध सकें.
  • इस बार बाजारों में सबसे ज्यादा अभिनंदन राखी की डिमांड है.
  • पाकिस्तान से सकुशल वापस लौटकर आने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन की शक्ल की राखी डिजाइन की गई है.
  • इस राखी में रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई है.
  • जिसमें देशभक्ति का गीत भी बजता है. यह राखी बच्चों को खूब भा रही है.

इसे पढ़े: वाराणसी: अखिल भारतीय शास्त्रार्थ सभा में गुरुकुल के छात्रों ने की वेदों पर चर्चा

इस बार बाजार में अलग-अलग डिजाइन की राखियां आई हैं. सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल राखियां जैसे भगवान राम के नाम पर, ओम पर आदि हैं. इसके अलावा फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन की शक्ल की राखियां आई हैं, जो बच्चे खासा पसंद कर रहे हैं.
बेलाल खान, राखी विक्रेता

वाराणसी: इस बार 15 अगस्त के दिन ही रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मनाया जाएगा. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. शहर के बाजारों में रौनक नजर आने लगी है. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ पड़ने से बाजार में एक अलग ही मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है. जहां रक्षाबंधन के लिए बहने अपने भाइयों की कलाई के लिए एक से बढ़कर एक राखियां बाजार में तलाश रही हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस के चलते बाजार में अलग-अलग देश के रंग में रंगी राखियां नजर आ रहीं है, जिसके चलते रक्षाबंधन देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है.

बाजारों में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की धूम.

इसे पढ़े: वाराणसी में मनाया गया दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का जन्मदिन

इस बार की राखी में क्या है खास

  • रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों को कुछ अलग तरह की राखियां बांधने का हमेशा क्रेज रहता है.
  • ये बात एक दम सच है कि जब भी रक्षाबंधन आने वाला होता है तो बहनें रक्षाबंधन के कई दिनों पहले से भाई के लिए एक अलग और सबसे अच्छी राखी खरीदने की सोचने लगती हैं.
  • हर बहन अपनी भाई को सबसे अच्छी और प्यारी राखी बांधने की कोशिश करती है.
  • 15 अगस्त के दिन ही रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ पड़ने से बहनों का ये क्रेज और बढ़ गया है.
  • इस बार बाजारों में स्वतंत्रता दिवस के चलते राखियों के कई नए डिजाइन आए हुए हैं.
  • इस कारण बहनें अपने भाइ की कलाई के लिए एक से बढ़कर एक राखियां तलाश रही हैं.
  • जिससे वो अपने भाई को सबसे अलग और सबसे अच्छी राखी बांध सकें.
  • इस बार बाजारों में सबसे ज्यादा अभिनंदन राखी की डिमांड है.
  • पाकिस्तान से सकुशल वापस लौटकर आने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन की शक्ल की राखी डिजाइन की गई है.
  • इस राखी में रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई है.
  • जिसमें देशभक्ति का गीत भी बजता है. यह राखी बच्चों को खूब भा रही है.

इसे पढ़े: वाराणसी: अखिल भारतीय शास्त्रार्थ सभा में गुरुकुल के छात्रों ने की वेदों पर चर्चा

इस बार बाजार में अलग-अलग डिजाइन की राखियां आई हैं. सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल राखियां जैसे भगवान राम के नाम पर, ओम पर आदि हैं. इसके अलावा फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन की शक्ल की राखियां आई हैं, जो बच्चे खासा पसंद कर रहे हैं.
बेलाल खान, राखी विक्रेता

Intro:स्पेशल:

वाराणसी: बहन और भाई के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 15 अगस्त को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा इसे लेकर पूरे देश में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. अब कुछ दिन ही बचे हैं रक्षाबंधन के लिए इसलिए बहनें अपने भाइयों की कलाई पर सजाने के लिए एक से बढ़कर एक राखियां बाजार में तलाश रही हैं. इन सब के बीच इस बार 15 अगस्त देश भक्ति के सबसे बड़े पर्व के साथ रक्षाबंधन के पड़ने की वजह से यह पर्व भी देश भक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है. यही वजह है कि इस रक्षा बंधन राखी का पर्व देशभक्ति के साथ मनाने के लिए मार्केट में कुछ अलग तरह की राखियां आई हैं.Body:वीओ-01 रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों की तरफ से भाइयों को कुछ अलग राखियां बांधने का हमेशा से एक क्रेज रहता है और ऐसा ही क्रेज इस बार भी देखने को मिल रहा है. धर्मनगरी वाराणसी में 15 अगस्त के दिन ही रक्षाबंधन के पड़ने के कारण देश भक्ति और बहन भाई के प्रेम के पर्व का एक अलग रंग देखने को मिल रहा है. सबसे खास राखी मार्केट में जो इस बार डिमांड में है वह है पाकिस्तान में जाकर सकुशल वापस लौट कर आने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन की राखी अभिनंदन की शक्ल बने होने के साथ इस राखी में रंग बिरंगी लाइट भी टिमटिमाती है और देश भक्ति का गीत भी बजता है. सबसे खास बात यह है कि यह बच्चों को खूब भा रही है और इसकी डिमांड भी जबरदस्त है.

बाईट- बेलाल खान, राखी विक्रेताConclusion:इस राखी के अलावा और भी तरह की राखियां बाजार में है तिरंगा झंडा और भक्ति के रंग में डूबी राखियां भी बाजार में नजर आ रही हैं. इन सबके बीच कुछ अलग है जय श्री राम के नाम पर आई राखी जय श्रीराम के नारे को इन दिनों राजनीतिक गलियारों में सुना जा रहा है क्योंकि राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर से गर्म होने लगा है. इन सब के बीच इस राखी के बाजार में आने से कुछ अलग ही माहौल है इसके साथ ही तरह-तरह की पूजा की थाली या और अन्य चीजें भी बाजार में मौजूद हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

बाईट- अर्चना गिरी, खरीददार

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.