वाराणसी: महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार ने देशभर में पत्रकारों का जांच कराने का आदेश दिया है. वाराणसी में भी लगातार फील्ड में रिस्क लेकर काम कर रहे पत्रकारों की सोमवार को जांच की गई. इनमें पत्रकारों का रुटीन चेकअप, थर्मल स्कैनिंग करने के साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जानी गई. कुछ पत्रकारों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
100 से ज्यादा पत्रकारों की जांच
जांच के बाद पत्रकारों को दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर दिए गए. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीबी सिंह भी इस कैंप में मौजूद रहे. काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी और महामंत्री मनोज श्रीवास्तव के अलावा 100 से ज्यादा पत्रकारों की जांच इस कैंप में की गई. सीएमओ वाराणसी का कहना है कि रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है. अभी कुछ और पत्रकार बचे हैं, जिनकी जांच के लिए एक-दो दिन कैंप और आयोजित किया जाएगा.
कुछ पत्रकारों में कोरोना के लक्षण
कुछ पत्रकारों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं इसलिए उनको सैंपल कलेक्शन के लिए बुलाया गया है. सैंपल कलेक्शन के बाद साफ होगा कि वास्तव में क्या स्थिति है. पत्रकारों से सुरक्षित रह कर मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए फील्ड में सुरक्षा के साथ काम करने की अपील की गई है.