ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट : घटने लगा वाराणसी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ, मिले 1328 मरीज

वाराणसी में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में हर दिन 2000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित आ रहे थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 1500 से नीचे पहुंच गई है. मंगलवार को जिले में 1328 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : May 5, 2021, 11:28 AM IST

वाराणसी : जनपद में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ घटता जा रहा है. पिछले दिनों जहां जनपद में हर दिन 2000 से ज्यादा संख्या में मरीज संक्रमित हो रहे थे, वहीं इन दिनों मरीज़ो की संख्या घटकर 1500 तक आ पहुंची है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को 1328 नए संक्रमित मरीज मिले और इस दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई.


लगातार घट रहा कोरोना का ग्राफ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि दिन-प्रतिदिन जिले में कोरोना का ग्राफ घट रहा है. मंगलवार को जनपद में 1328 संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही 8 मरीजों की मौत हो गई. अब तक जनपद में 607 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई, जबकि 54,710 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीती है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 70,795 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 15,478 है.


घर-घर चलेगा कोविड जागरूकता अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके तहत बुधवार से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करके उसके लक्षणों के बारे में बताएगी. इस दौरान ऐसे व्यक्तियों को जिन्हें कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं, उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान 5 दिनों तक चलेगा.

वाराणसी : जनपद में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ घटता जा रहा है. पिछले दिनों जहां जनपद में हर दिन 2000 से ज्यादा संख्या में मरीज संक्रमित हो रहे थे, वहीं इन दिनों मरीज़ो की संख्या घटकर 1500 तक आ पहुंची है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को 1328 नए संक्रमित मरीज मिले और इस दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई.


लगातार घट रहा कोरोना का ग्राफ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि दिन-प्रतिदिन जिले में कोरोना का ग्राफ घट रहा है. मंगलवार को जनपद में 1328 संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही 8 मरीजों की मौत हो गई. अब तक जनपद में 607 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई, जबकि 54,710 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीती है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 70,795 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 15,478 है.


घर-घर चलेगा कोविड जागरूकता अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके तहत बुधवार से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करके उसके लक्षणों के बारे में बताएगी. इस दौरान ऐसे व्यक्तियों को जिन्हें कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं, उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान 5 दिनों तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें - कोरोना काल में बाबा विश्वनाथ के खजाने से हो रही कोरोना मरीजों की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.