वाराणसी: भोजपुरी लोक गायक आलोक पांडेय ने मैथिली ठाकुर पर उनके गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मैथिली ठाकुर को वकील की सहायता से कॉपीराइट लीगल नोटिस भी भेजा है. हालांकि अभी तक नोटिस का जवाब नहीं मिला है.
अभी तक नहीं आया जवाब
- आलोक पांडेय के अनुसार उन्होंने 2012 में टी-सीरीज के यू ट्यूब चैनल पर गाना अपलोड किया गया था.
- इस गाने को उनके पिताजी पंडित रामेश्वरम पांडय के कंपोज किया था.
- आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिना अनुमति लिए मैथिली ठाकुर ने गाने को कॉपी कर लिया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: प्रियंका के काफिले को देखकर किसान ने लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे
- मैथिली ठाकुर ने अपने चैनल और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इसे दोबारा रिलीज किया.
- आलोक पांडेय अपने वकील से बात कर मैथिली ठाकुर को कॉपीराइट लीगल नोटिस भेजा है.
- मैथिली ठाकुर की ओर से अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है.