ETV Bharat / state

बदल रहा है बनारस, यहां का जायका है शानदार: ईशा गुप्ता, अभिनेत्री

यूपी के वाराणसी में मशहूर फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता अपना घर आश्रम में पहुंची. यहां उन्होंने दिव्यांग, अनाथ, बुजुर्ग माताओं और बच्चों से मुलाकात की. ईशा गुप्ता ने वाराणसी की भी खूब तारीफ की.

अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ बातचीत
अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ बातचीत
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 10:37 PM IST

वाराणसी: मशहूर फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में पहुंची. जिले में स्थित अपना घर आश्रम में वहां रहने वाले दिव्यांग, अनाथ, बुजुर्ग माताओं और बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय गुजारा. दिव्यांग महिलाओं ने उनको फिल्मी गीत भी सुनाए. ईशा गुप्ता भी सभी से मिलीं और सभी के साथ फोटो खिंचवाकर उनका हालचाल जाना.

बता दें कि अभिनेत्री ईशा गुप्ता राज 3, जन्नत 2, कमांडो 2, रुषतम समेत अन्य कई प्रसिद्ध हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ईशा गुप्ता ने बताया कि आज वह बनारस के अपना घर आश्रम में आई हैं. अभिषेक जलन मेरे दोस्त हैं और यह बनारस के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं से इस आश्रम के बारे में बहुत सुना था. आज बहुत कुछ देखकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा मैं इस बात से दुखी हूं कि कैसे लोग अपनों को छोड़ देते हैं और एक बेटा कैसे अपने मां-बाप को छोड़ देता है.

अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ बातचीत

जल्दी आने वाली है नई फिल्म

ईशा गुप्ता ने बताया कि कोविड के बाद अगले साल मेरी फिल्म आएगी और हाल ही में नकाब वेब सीरीज आई थी और आश्रम की शूटिंग चल रही है. उसके साथ ही सुनील शेट्टी के साथ मेरी इनविजिबल वूमेन फिल्म आने वाली है. ईशा गुप्ता ने बताया कि बनारस बहुत ही बदल रहा है लेकिन, पॉजीटिव वे में बदलाव हो रहा है. यहां साफ-सफाई बहुत है, सड़कें चौड़ी हो रही हैं और बहुत कुछ नया हो रहा है.

विदेशों तक है बनारस की चर्चा

पुरानी याद को ताजा करते हुए ईशा गुप्ता ने बताया जब हम लंदन में पढ़ते थे तो बनारस के बारे में सुनते थे. हम सोचते थे कि बनारस कब जाएंगे. उन्होंने कहा बनारस के बारे में जो सुना था, बनारस बिल्कुल ही वैसा ही है. यहां का खानपान तो बहुत ही अच्छा है, साथ ही यहां आकर सुकून मिलता है और एक पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. बनारस पहले से बहुत सुंदर हो गया है.

शानदार है बनारस का जायका

अभिनेत्री ने बताया कि बॉलीवुड का मेरा सफर बहुत ही अच्छा था. आप कहीं भी चले जाएं लेकिन, यूपी की मिट्टी की खुशबू आपके साथ हमेशा रहती है. उन्होंने कहा कि यूपी की बात ही अलग है और अमरोहा मेरा ननिहाल है, एक दिन वहां जरुर जाऊंगी. ईशा गुप्ता ने बताया यहां खाने को बहुत कुछ मिलता है, जो पूरे हिंदुस्तान में नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कल ही मैंने सत्तू के पराठे खाए थे और बनारस का जायका शानदार है.

वाराणसी: मशहूर फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में पहुंची. जिले में स्थित अपना घर आश्रम में वहां रहने वाले दिव्यांग, अनाथ, बुजुर्ग माताओं और बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय गुजारा. दिव्यांग महिलाओं ने उनको फिल्मी गीत भी सुनाए. ईशा गुप्ता भी सभी से मिलीं और सभी के साथ फोटो खिंचवाकर उनका हालचाल जाना.

बता दें कि अभिनेत्री ईशा गुप्ता राज 3, जन्नत 2, कमांडो 2, रुषतम समेत अन्य कई प्रसिद्ध हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ईशा गुप्ता ने बताया कि आज वह बनारस के अपना घर आश्रम में आई हैं. अभिषेक जलन मेरे दोस्त हैं और यह बनारस के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं से इस आश्रम के बारे में बहुत सुना था. आज बहुत कुछ देखकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा मैं इस बात से दुखी हूं कि कैसे लोग अपनों को छोड़ देते हैं और एक बेटा कैसे अपने मां-बाप को छोड़ देता है.

अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ बातचीत

जल्दी आने वाली है नई फिल्म

ईशा गुप्ता ने बताया कि कोविड के बाद अगले साल मेरी फिल्म आएगी और हाल ही में नकाब वेब सीरीज आई थी और आश्रम की शूटिंग चल रही है. उसके साथ ही सुनील शेट्टी के साथ मेरी इनविजिबल वूमेन फिल्म आने वाली है. ईशा गुप्ता ने बताया कि बनारस बहुत ही बदल रहा है लेकिन, पॉजीटिव वे में बदलाव हो रहा है. यहां साफ-सफाई बहुत है, सड़कें चौड़ी हो रही हैं और बहुत कुछ नया हो रहा है.

विदेशों तक है बनारस की चर्चा

पुरानी याद को ताजा करते हुए ईशा गुप्ता ने बताया जब हम लंदन में पढ़ते थे तो बनारस के बारे में सुनते थे. हम सोचते थे कि बनारस कब जाएंगे. उन्होंने कहा बनारस के बारे में जो सुना था, बनारस बिल्कुल ही वैसा ही है. यहां का खानपान तो बहुत ही अच्छा है, साथ ही यहां आकर सुकून मिलता है और एक पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. बनारस पहले से बहुत सुंदर हो गया है.

शानदार है बनारस का जायका

अभिनेत्री ने बताया कि बॉलीवुड का मेरा सफर बहुत ही अच्छा था. आप कहीं भी चले जाएं लेकिन, यूपी की मिट्टी की खुशबू आपके साथ हमेशा रहती है. उन्होंने कहा कि यूपी की बात ही अलग है और अमरोहा मेरा ननिहाल है, एक दिन वहां जरुर जाऊंगी. ईशा गुप्ता ने बताया यहां खाने को बहुत कुछ मिलता है, जो पूरे हिंदुस्तान में नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कल ही मैंने सत्तू के पराठे खाए थे और बनारस का जायका शानदार है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.