ETV Bharat / state

सारा अली के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद, काशी विद्वत परिषद ने जताई आपत्ति - वाराणसी में अतरंगी रे की शूटिंग

यूपी के वाराणसी में सारा अली के काशी विश्वनाथ दर्शन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. काशी विद्वत परिषद ने विरोध जताते हुए मंदिर परिषद में आपत्ति दर्ज कराई है.

वाराणसी समाचार
गंगा आरती देखती सारा अली और अमृता सिंह.
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 6:48 PM IST

वाराणसी: इन दिनों फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान वाराणसी में हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वीडियो और फोटो को शेयर कर सारा बनारस की मस्ती का जिक्र भी करती हैं. इस बार इस मस्ती के बीच वह एक नए विवाद में घिर गई हैं. यह विवाद है श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दो दिन पहले दर्शन पूजन के साथ स्पर्श दर्शन को लेकर हुआ है. सारा के विश्वनाथ मंदिर में पूजन और स्पर्श दर्शन को लेकर विरोध काशी विद्वत परिषद ने किया है.

सारा के काशी विश्वनाथ दर्शन पर विवाद.

दरअसल दो दिन पहले सारा अली खान वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी मां अमृता सिंह के साथ दर्शन-पूजन करने गई थीं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सारा अली खान ने विशेष पूजन के साथ ही स्पष्ट दर्शन भी किया था. इसके बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: दूसरी बार गंगा आरती देखने पहुंचीं सारा अली खान, मां अमृता सिंह के साथ किया पूजन

काशी विद्वत परिषद के मंत्री राम नारायण द्विवेदी का कहना है कि इसे लेकर उन्हें कई आपत्ति पत्र और ईमेल और संदेश मिले हैं. जिसमें लोगों ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. इसी नाराजगी के बाद काशी विद्वत परिषद ने मंदिर प्रशासन से इसकी शिकायत करने की तैयारी की है और यह भी पूछा जा रहा है कि आखिर उन्हें किसके कहने पर स्पर्श दर्शन और विशेष पूजन की अनुमति दी गई. इस पूरे मामले को अगले महीने होने वाली विश्वनाथ मंदिर काशी विद्वत परिषद की बैठक में भी उठाने की तैयारी की जा रही है.

वहीं काशी विद्वत परिषद के मंत्री का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर के गेट पर यह स्पष्ट लिखा है कि सिर्फ आर्य धर्म को मानने वाले लोगों को ही मंदिर में पूजन और दर्शन का अधिकार है. वहीं सारा अली खान दूसरे धर्म को मानती हैं. इसलिए उन्हें किसी भी हाल में पूजन और स्पर्श दर्शन का अधिकार नहीं है. वह सिर्फ दर्शन कर सकती हैं.

वाराणसी: इन दिनों फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान वाराणसी में हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वीडियो और फोटो को शेयर कर सारा बनारस की मस्ती का जिक्र भी करती हैं. इस बार इस मस्ती के बीच वह एक नए विवाद में घिर गई हैं. यह विवाद है श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दो दिन पहले दर्शन पूजन के साथ स्पर्श दर्शन को लेकर हुआ है. सारा के विश्वनाथ मंदिर में पूजन और स्पर्श दर्शन को लेकर विरोध काशी विद्वत परिषद ने किया है.

सारा के काशी विश्वनाथ दर्शन पर विवाद.

दरअसल दो दिन पहले सारा अली खान वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी मां अमृता सिंह के साथ दर्शन-पूजन करने गई थीं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सारा अली खान ने विशेष पूजन के साथ ही स्पष्ट दर्शन भी किया था. इसके बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: दूसरी बार गंगा आरती देखने पहुंचीं सारा अली खान, मां अमृता सिंह के साथ किया पूजन

काशी विद्वत परिषद के मंत्री राम नारायण द्विवेदी का कहना है कि इसे लेकर उन्हें कई आपत्ति पत्र और ईमेल और संदेश मिले हैं. जिसमें लोगों ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. इसी नाराजगी के बाद काशी विद्वत परिषद ने मंदिर प्रशासन से इसकी शिकायत करने की तैयारी की है और यह भी पूछा जा रहा है कि आखिर उन्हें किसके कहने पर स्पर्श दर्शन और विशेष पूजन की अनुमति दी गई. इस पूरे मामले को अगले महीने होने वाली विश्वनाथ मंदिर काशी विद्वत परिषद की बैठक में भी उठाने की तैयारी की जा रही है.

वहीं काशी विद्वत परिषद के मंत्री का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर के गेट पर यह स्पष्ट लिखा है कि सिर्फ आर्य धर्म को मानने वाले लोगों को ही मंदिर में पूजन और दर्शन का अधिकार है. वहीं सारा अली खान दूसरे धर्म को मानती हैं. इसलिए उन्हें किसी भी हाल में पूजन और स्पर्श दर्शन का अधिकार नहीं है. वह सिर्फ दर्शन कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.