ETV Bharat / state

मालिनी अवस्थी के सेल्फी वाले ट्वीट पर उठा सवाल, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत - Malini Awasthi tweet selfie in Vishwanath temple

लोक गायिका मालिनी अवस्थी सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची, यहां पर उन्होंने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की. अब इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है. बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाना सख्त मना है. ऐसे में सवाल उठता है कि मालिनी अवस्थी मोबाइल फोन लेकर वहां कैसे पहुंची?

Controversy over Malini Awasthi tweet
लोक गायिका मालिनी अवस्थी
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:50 PM IST

वाराणसी : काशी में सावन के सोमवार के पहले दिन लोक गायिका एवं प्रमुख सचिव गृह अविनाश अवस्थी की पत्नी मालिनी अवस्थी द्वारा दर्शन कर विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर की सेल्फी लेकर ट्वीट करना विवाद खड़ा हो गया है. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि यह मंदिर परिसर से लिया गया है, जबकि विश्वनाथ मंदिर परिसर सुरक्षा के दृष्टि से काफी संवेदनशील होने के कारण यहां मोबाइल सहित किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है.

लोक गायिका मालिनी अवस्थी सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची, यहां पर उन्होंने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की. अब इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है. बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाना सख्त मना है. ऐसे में सवाल उठता है कि मालिनी अवस्थी मोबाइल फोन लेकर वहां कैसे पहुंची? मालिनी अवस्थी ट्वीट पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से शिकायत की है. इसके साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है.

  • सावन के प्रथम सोमवार आज बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य पाया।
    प्रधानमंत्री @narendramodi जी, काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प अभिभूत करने वाला है और यह सिर्फ आपकी वजह से सम्भव हो पाया है। आज बाबा के स्वर्णशिखर के दर्शन सम्भव हैं, पहले कुछ भी नही दिखता था। बहुत आभार आपको🙏 pic.twitter.com/YmzGebnvWx

    — मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ट्वीट पर मालिनी अवस्थी ने लिखा "सावन के प्रथम सोमवार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने का सौभाग्य पाया. पीएम नरेंद्र मोदी, काशी विश्वनाथ का कायाकल्प अभिभूत करने वाला है और यह सिर्फ आपकी वजह से संभव हो पाया है. आज बाबा के स्वर्ण शिखर के दर्शन संभव है. पहले कुछ भी नही दिखता था. बहुत आभार आपको" इस ट्वीट में मालिनी अवस्थी ने स्वर्ण शिखर के साथ एक फोटो भी डाला है. जो देखने से प्रतीत हो रहा है. गर्भ गृह के पास से लिया गया है, जिसके कारण विवाद शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मिलेगा भक्तों को प्रवेश, कोविड संक्रमण की वजह से लगी थी रोक


अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने बाबा विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगया है. अमिताभ और नूतन ने कहा कि मालिनी अवस्थी ने जिस स्थान पर ये फोटो खींचा है वह बाबा विश्वनाथ जी के गर्भगृह के बाहर की फोटो है. वहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लाया जा सकता. वहां से 200 मीटर पहले ही सिक्यूरिटी चेकपॉइंट है, जहां मेटल डिटेक्टर, ब्लैक कैट कमांडो आदि रहते हैं इसके आगे फोन तो क्या, पेन तक ले जाने की भी अनुमति नहीं है. उन्होंने इस मामले को बाबा विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा से जुड़ा बताते हुए इसकी जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है.

वाराणसी : काशी में सावन के सोमवार के पहले दिन लोक गायिका एवं प्रमुख सचिव गृह अविनाश अवस्थी की पत्नी मालिनी अवस्थी द्वारा दर्शन कर विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर की सेल्फी लेकर ट्वीट करना विवाद खड़ा हो गया है. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि यह मंदिर परिसर से लिया गया है, जबकि विश्वनाथ मंदिर परिसर सुरक्षा के दृष्टि से काफी संवेदनशील होने के कारण यहां मोबाइल सहित किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है.

लोक गायिका मालिनी अवस्थी सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची, यहां पर उन्होंने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की. अब इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है. बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाना सख्त मना है. ऐसे में सवाल उठता है कि मालिनी अवस्थी मोबाइल फोन लेकर वहां कैसे पहुंची? मालिनी अवस्थी ट्वीट पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से शिकायत की है. इसके साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है.

  • सावन के प्रथम सोमवार आज बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य पाया।
    प्रधानमंत्री @narendramodi जी, काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प अभिभूत करने वाला है और यह सिर्फ आपकी वजह से सम्भव हो पाया है। आज बाबा के स्वर्णशिखर के दर्शन सम्भव हैं, पहले कुछ भी नही दिखता था। बहुत आभार आपको🙏 pic.twitter.com/YmzGebnvWx

    — मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ट्वीट पर मालिनी अवस्थी ने लिखा "सावन के प्रथम सोमवार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने का सौभाग्य पाया. पीएम नरेंद्र मोदी, काशी विश्वनाथ का कायाकल्प अभिभूत करने वाला है और यह सिर्फ आपकी वजह से संभव हो पाया है. आज बाबा के स्वर्ण शिखर के दर्शन संभव है. पहले कुछ भी नही दिखता था. बहुत आभार आपको" इस ट्वीट में मालिनी अवस्थी ने स्वर्ण शिखर के साथ एक फोटो भी डाला है. जो देखने से प्रतीत हो रहा है. गर्भ गृह के पास से लिया गया है, जिसके कारण विवाद शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मिलेगा भक्तों को प्रवेश, कोविड संक्रमण की वजह से लगी थी रोक


अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने बाबा विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगया है. अमिताभ और नूतन ने कहा कि मालिनी अवस्थी ने जिस स्थान पर ये फोटो खींचा है वह बाबा विश्वनाथ जी के गर्भगृह के बाहर की फोटो है. वहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लाया जा सकता. वहां से 200 मीटर पहले ही सिक्यूरिटी चेकपॉइंट है, जहां मेटल डिटेक्टर, ब्लैक कैट कमांडो आदि रहते हैं इसके आगे फोन तो क्या, पेन तक ले जाने की भी अनुमति नहीं है. उन्होंने इस मामले को बाबा विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा से जुड़ा बताते हुए इसकी जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.