वाराणसीः बीएचयू में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, जिसके लिए विभिन्न संकाय और विभागों में छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जा रहा है. नियमानुसार बीएचयू में 70% से कम अटेंडेंस होने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित रखा जाता है. इसीलिए विधि संकाय के छात्र जिनकी अटेंडेंस 70% से कम है उनका एडमिड कार्ड ईशू नहीं कराया गया. वहीं विधि संकाय के छात्र धांधली का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं.
बीएचयू में विधि संकाय के छात्र बैठे धरने पर. छात्रों का आरोप है कि नवंबर महीने में कुल 112 क्लास चले. वहीं कुछ लोगों की 70% अटेंडेंस पूरा करने के लिए रजिस्टर में 115 क्लासेज दिखा दिए गए हैं. छात्रों का कहना है कि यह पूरी तरह से धांधली है और हम इसका विरोध करते हैं. धरनातरत छात्रों का कहना है कि पूरे सेलेक्टिव तरीके से अटेंडेंस लगाई गई है. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती और उन्हें यह दिखा नहीं दिया जाता कि रजिस्टर किस तरह मेंटेन किया गया है. वे सेंट्रल ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.पढे़ंः-वाराणसी: विनर्स को ईटीवी भारत ने दिए मोबाइल फोन, विनर्स ने कहा- थैंक्यू