वाराणसी: मुंबई में बीएमसी ने जिस तरह से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया उसके बाद देश अब कंगना के पक्ष में खड़ा होता हुआ दिख रहा है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों ने कंगना के समर्थन में अब पोस्टर वार शुरू कर दिया है. पोस्टर में कंगना रनौत को द्रोपदी के रूप में दिखाया गया है तो वहीं उद्धव ठाकरे और संजय राउत को कंगना का चीर हरण करते हुए पोस्टर में दिखाया गया है. इसके साथ ही इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्ण के रूप में कंगना रनौत की रक्षा करते हुए दिखाया गया है.
पोस्टर लगाने वाले श्रीपति मिश्र पेशे से वकील हैं, जिन्होंने वाराणसी के संपूर्णानंद क्षेत्र में यह पोस्टर चस्पा किया है. फोटो लगाने वाले युवाओं का कहना है कि हमारे धर्म और ग्रंथों में नारी सम्मान की बात कही गई है. वह हमारी भारतीय परंपरा को मजबूत करने और इसे दर्शाने का काम करता है, लेकिन नारी सम्मान को भूलकर महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत का अपमान जिस तरह से कर रही है, वह सिर्फ कौरव ही कर सकते हैं.
श्रीपति मिश्र का कहना है कि इस वक्त सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत उम्मीदें हैं और वह नारी सम्मान के लिए कृष्ण की भूमिका में खड़े हुए हैं. इसलिए इस पोस्टर में कौरवों की भूमिका में महाराष्ट्र की सरकार को दिखाया गया है जबकि पीएम मोदी को कंगना के सम्मान को बचाने के लिए श्रीकृष्ण की भूमिका में दिखाया गया है.