ETV Bharat / state

वाराणसी: भुगतान तिथि से 2 दिन पहले काट ली बिजली, उपभोक्ता परेशान

स्मार्ट बिजली के बिगड़ी चाल से परेशानी झेल रहे उपभोक्ताओं की पीड़ा कम नहीं हो रही है. वाराणसी शहर में भुगतान तिथि से दो दिन पहले ही बिजली काटने का मामला सामने आया है. इससे शहर भर में लोग काफी परेशान रहे.

भुगतान तिथि से दो दिन पहले काट ली बिजली
भुगतान तिथि से दो दिन पहले काट ली बिजली
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 12:47 PM IST

वाराणसी: स्मार्ट मीटर में लगातार गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. लोगों का आरोप है कि बिजली का बिल दोगुना आ रहा है. अभी ये समस्या ठीक नहीं हुई कि दूसरा मामला सामने आया है. शहर में बिल भुगतान की नियत तिथि से दो दिन पहले ही कनेक्शन काट लिया गया. इससे शहर में सैकड़ों बिजली उपभोक्ता परेशान हैं.

गुरुवार को शहर के सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली काट ली गई. उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंचे और अधिकारियों को बताया कि उनका बिल जमा है. अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से एक मिनट का वीडियो बनाकर दिखाने को कहा. वीडियो देखने के बाद अधिकारीगढ़ फौरन स्मार्ट मीटर सेक्शन में संपर्क करने लगे.

काफी देर बात पता चला कि लखनऊ में एलएनटी कंपनी का सर्वर डाउन है. बिजली न होने के चलते शहर में दिनभर लोग परेशान रहे. हालांकि जिले में बिजली कैसे कट गई, इस मामले पर अधिकारियों ने भी उपभोक्ताओं का सहयोग नहीं दिया.

उपभोक्ता हरिनारायण ने बताया कि बिजली का बिल जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, बावजूद इसके 15 तारीख को ही बिजली काट ली गई. उन्होंने बताया कि उनके पास मैसेज आया, जिसमें लिखा गया है कि बिजली का बिल जमा करना बाकी है. अगर बिल नहीं जमा किया गया तो आगामी 17 अक्टूबर से बिजली काट दी जाएगी. गुरुवार से ही बिजली नहीं है तो वे बिजली का बिल जमा करने आए हैं.

मुख्य अभियंता वितरण वाराणसी जोन मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि हमेशा दी गई अंतिम तिथि के बाद ही कनेक्शन काटा जाता है. यदि उपभोक्ताओं के साथ ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी. मामला अभी संज्ञान में आया है.

वाराणसी: स्मार्ट मीटर में लगातार गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. लोगों का आरोप है कि बिजली का बिल दोगुना आ रहा है. अभी ये समस्या ठीक नहीं हुई कि दूसरा मामला सामने आया है. शहर में बिल भुगतान की नियत तिथि से दो दिन पहले ही कनेक्शन काट लिया गया. इससे शहर में सैकड़ों बिजली उपभोक्ता परेशान हैं.

गुरुवार को शहर के सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली काट ली गई. उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंचे और अधिकारियों को बताया कि उनका बिल जमा है. अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से एक मिनट का वीडियो बनाकर दिखाने को कहा. वीडियो देखने के बाद अधिकारीगढ़ फौरन स्मार्ट मीटर सेक्शन में संपर्क करने लगे.

काफी देर बात पता चला कि लखनऊ में एलएनटी कंपनी का सर्वर डाउन है. बिजली न होने के चलते शहर में दिनभर लोग परेशान रहे. हालांकि जिले में बिजली कैसे कट गई, इस मामले पर अधिकारियों ने भी उपभोक्ताओं का सहयोग नहीं दिया.

उपभोक्ता हरिनारायण ने बताया कि बिजली का बिल जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, बावजूद इसके 15 तारीख को ही बिजली काट ली गई. उन्होंने बताया कि उनके पास मैसेज आया, जिसमें लिखा गया है कि बिजली का बिल जमा करना बाकी है. अगर बिल नहीं जमा किया गया तो आगामी 17 अक्टूबर से बिजली काट दी जाएगी. गुरुवार से ही बिजली नहीं है तो वे बिजली का बिल जमा करने आए हैं.

मुख्य अभियंता वितरण वाराणसी जोन मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि हमेशा दी गई अंतिम तिथि के बाद ही कनेक्शन काटा जाता है. यदि उपभोक्ताओं के साथ ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी. मामला अभी संज्ञान में आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.