वाराणसी: बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्तओं, पार्षदों ने अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में आगामी 'त्योहार शिवरात्रि' के अवसर वाराणसी की गलियों एवं सड़कों की दुर्व्यस्था के संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या को अवगत कराने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां जिलाधिकारी के न मिलने के कारण एडीएम फाइनेंस को पत्रक देते हुए उनके समक्ष सारी समस्याओं को अवगत कराया.
बड़ी संख्या में आते है श्रद्धालु
वहीं इस संबंध में बात करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि काशी नगरी में 11 मार्च को ऐतिहासिक शिवरात्रि का पवित्र त्यौहार जो धार्मिक रूप से काशी में बहुत ही आस्था के साथ मनाया जाता है. जिसमें देश-विदेश एवं भारत के विभिन्न राज्यों के लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं. जगह-जगह सड़कों एवं गलियों में मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में दर्शन पूजन, शिव बारात का भी आयोजन होता है.
वहीं वर्तमान समय में विभिन्न विभागों द्वारा गलियों एवं सड़कों को जिस तरह से खोदकर क्षत-विक्षत किया गया है. खासकर गोदौलिया से लेकर ज्ञानवापी तक की सड़क बहुत ही खराब स्थिति में है. उसके आसपास की गलियां भी खोदी गई हैं. उससे इस आयोजन को संपन्न कराने में अनेकों दुश्वारियां आ रही हैं. लोगों को दर्शन पूजन में भी अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
वहीं उन्होंने कहा कि इस अवसर पर दर्शनार्थी एक दिवसीय पंचकोशी यात्रा भी करते हैं. यात्रा का प्रारंभ मणिकर्णिका घाट से संकल्प लेकर अस्सी-कन्दवा-भीमचंडी-जंसा-रामेश्वर होते हुए शिवपुर और कपिलधारा तक जाते हैं. इन रोड पर सड़कों को दुरुस्त कराते हुए सभी जगह लाइट और पानी की व्यवस्था को भी सही करने के लिए अपने पत्रक के माध्यम से एडीएम फाइनेंस को अवगत कराया गया है और उन्होंने आश्वासन भी दिया है समय रहते उचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान होगा.