ETV Bharat / state

वाराणसी: कांग्रेस ने शुरू की पंचकोशी यात्रा, योगी सरकार पर उठाए सवाल - panchkoshi yatra in varanasi

वाराणसी में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौबे ने कहा कि हम लोग मणिकर्णिका कुंड से संकल्प करके और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद मणिकर्णिका घाट से पैदल अस्सी घाट तक आए हैं. यहां एक तरफ कुंड में पानी नहीं था तो वहीं घाटों पर गंदगी फैली हुई थी. कई जगह काई जमी हुई थी. योगी सरकार केवल वादा कर रही है. काम नहीं कर रही है.

कांग्रेस ने शुरू की पंचकोशी यात्रा
कांग्रेस ने शुरू की पंचकोशी यात्रा
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:07 AM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में पुरुषोत्तम मास के समय पंचकोशी यात्रा का महत्व है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में पंचकोशी यात्रा प्रारंभ की. मणिकर्णिका कुंड से सुबह 6:00 बजे संकल्प लेकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मणिकर्णिका घाट से पैदल पंचकोशी यात्रा विभिन्न घाटों से होते हुए अस्सी घाट पहुंची, जहां से कंदवा, भीमचण्डी, रामेश्वरम, पांचों पांडव, कपिलधारा उसके उपरांत नाव के द्वारा मणिकर्णिका घाट पर आकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद इस यात्रा को समाप्त किया जाएगा.

जानकारी देते कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौबे.

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मणिकर्णिका घाट पर संकल्प लिया कि यह वैश्विक महामारी जल्द से जल्द खत्म हो. इसके साथ ही हमारा देश फिर से उन्नति की ओर बढ़े. यह यात्रा वैसे तो पांच दिनों की होती है, लेकिन वैश्विक महामारी को देखते हुए यह यात्रा कई वाहनों से की जा रही है. चौरासी कोस की पूरी परिक्रमा होती है. दो वर्ष पूर्व कांग्रेस ने पांच दिनों की यात्रा की थी. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाहन से एक दिन में पांच कोस यात्रा पूरी की थी. वैसे तो पंचकोशी यात्रा शिवरात्रि के समय की जाती है, लेकिन पुरुषोत्तम मास में पंचकोशी यात्रा करने से हर प्रकार के पापों का नष्ट होता है.

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौबे ने कहा कि हम लोग मणिकर्णिका कुंड से संकल्प करके और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद मणिकर्णिका घाट से पैदल अस्सी घाट तक आए हैं, जहां एक तरफ कुंड में पानी नहीं था तो वहीं घाटों पर गंदगी फैली हुई थी. कई जगह काई जमी हुई थी. सरकार केवल वादा कर रही है. राजेंद्र चौबे ने कहा कि यहां पर चारों तरफ गंदगी फैली है. पंचकोशी यात्रा एक धार्मिक यात्रा है. इससे लोगों की आस्था जुड़ी है. हमारी यह यात्रा पुनः मणिकर्णिका घाट पर समाप्त होगी. देश से वैश्विक महामारी समाप्त हो, इसीलिए संकल्प के साथ हम यात्रा कर रहे हैं.

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में पुरुषोत्तम मास के समय पंचकोशी यात्रा का महत्व है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में पंचकोशी यात्रा प्रारंभ की. मणिकर्णिका कुंड से सुबह 6:00 बजे संकल्प लेकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मणिकर्णिका घाट से पैदल पंचकोशी यात्रा विभिन्न घाटों से होते हुए अस्सी घाट पहुंची, जहां से कंदवा, भीमचण्डी, रामेश्वरम, पांचों पांडव, कपिलधारा उसके उपरांत नाव के द्वारा मणिकर्णिका घाट पर आकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद इस यात्रा को समाप्त किया जाएगा.

जानकारी देते कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौबे.

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मणिकर्णिका घाट पर संकल्प लिया कि यह वैश्विक महामारी जल्द से जल्द खत्म हो. इसके साथ ही हमारा देश फिर से उन्नति की ओर बढ़े. यह यात्रा वैसे तो पांच दिनों की होती है, लेकिन वैश्विक महामारी को देखते हुए यह यात्रा कई वाहनों से की जा रही है. चौरासी कोस की पूरी परिक्रमा होती है. दो वर्ष पूर्व कांग्रेस ने पांच दिनों की यात्रा की थी. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाहन से एक दिन में पांच कोस यात्रा पूरी की थी. वैसे तो पंचकोशी यात्रा शिवरात्रि के समय की जाती है, लेकिन पुरुषोत्तम मास में पंचकोशी यात्रा करने से हर प्रकार के पापों का नष्ट होता है.

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौबे ने कहा कि हम लोग मणिकर्णिका कुंड से संकल्प करके और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद मणिकर्णिका घाट से पैदल अस्सी घाट तक आए हैं, जहां एक तरफ कुंड में पानी नहीं था तो वहीं घाटों पर गंदगी फैली हुई थी. कई जगह काई जमी हुई थी. सरकार केवल वादा कर रही है. राजेंद्र चौबे ने कहा कि यहां पर चारों तरफ गंदगी फैली है. पंचकोशी यात्रा एक धार्मिक यात्रा है. इससे लोगों की आस्था जुड़ी है. हमारी यह यात्रा पुनः मणिकर्णिका घाट पर समाप्त होगी. देश से वैश्विक महामारी समाप्त हो, इसीलिए संकल्प के साथ हम यात्रा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.