वाराणसी: मामला जिले के इंग्लिशिया लाइन भारतीय शिक्षा मंदिर स्कूल की है. जहां भाजपा के संगठन चुनाव में कार्यकर्ताओं में आपस में नोकझोंक हो गयी. नोंक झोंक इतनी बढ़ गयी कि लोगों ने चुनाव अधिकारी से चुनाव निरस्त करने की मांग तक कर डाली.
बता दें कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव में लोगों का एक मत ना होना स्वाभाविक ही लगता है. क्योंकि जो भी संगठन चुनाव में चुन के आएगा उसका एक अलग महत्व होगा. साथ ही कई लोगों के चुनाव लड़ने की वजह से आपस में एकमत न होने की की बात भी सामने आ रही है.
सहायक चुनाव अधिकारी का कहना है, कि जिस तरीके से 40 लोगों ने फॉर्म भरा है उसे देखते हुए यह लगता है कि लोग बेहद ही ज्यादा उत्साहित हैं. चुनाव को लेकर और लोग उत्साह पूर्वक आपस में बात कर रहे हैं हालांकि चुनाव अधिकारी ने यह बात कही कि किसी ने भी किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं जताया, मगर स्थान पर बेहद ही ज्यादा लोग उत्तेजित हो गए थे.
परिणाम तो बताना बेहद ही मुश्किल है क्योंकि 40 लोगों से अधिक लोगों ने अभी तक नामांकन फॉर्म भर चुके है, चुनाव को लेकर जिसकी वजह से आपस में तालमेल और सामंजस्य बैठाना बेहद ही मुश्किल हो रहा है. नोंकझोंक तो हो हुई है बिना महत्वकांक्षा के राजनीति नहीं होती.
- विनय मिश्रा, सहायक चुनाव अधिकारी