ETV Bharat / state

सुरक्षित प्रसव पर मंथन के लिए काशी में जुटेंगे देश-विदेश के 300 से अधिक डॉक्टर्स

author img

By

Published : May 5, 2022, 2:52 PM IST

सुरक्षित प्रसव पर मंथन और जच्चा-बच्चा की देखभाल के साथ अन्य कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए वाराणसी में तीन दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन प्रस्तावित है. जिले के नदेसर होटल में 6 मई से शुरू यह कांफ्रेंस 8 मई तक चलेगी.

etv bharat
सुरक्षित प्रसव पर तीन दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन

वाराणसी: सुरक्षित प्रसव पर मंथन और जच्चा-बच्चा की देखभाल के साथ अन्य कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए वाराणसी में तीन दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन प्रस्तावित है. जिले के नदेसर होटल में 6 मई से शुरू यह कांफ्रेंस 8 मई तक चलेगी. राष्ट्रीय सम्मेलन आईसोपार्ब ( इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरिनेटोलॉजी रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी ) के तहत इसका आयोजन किया गया है.

इस कांफ्रेंस में देशभर के करीब 312 स्त्री रोग और शिशु रोग विशेषज्ञ चर्चा में शामिल होंगे. यह एक्सपर्ट अनुवांशिक रोगों के निदान के विषय में अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र मुख्य अतिथि और पद्मश्री डॉ. केके त्रिपाठी व एसएन त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि होंगे. वहीं, इस कॉन्फ्रेंस में हैदराबाद से कई डॉक्टर आ रहे हैं जो इन मामलों के स्पेशलिस्ट हैं.

यह भी पढ़ें- 13 सर्जरी और 100 हड्डियों में फैक्चर होने के बावजूद कमाल कर रही काशी की ये बिटिया

डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि अभी तक 210 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और उनका आना कंफर्म है. टोटल 300 से अधिक डॉक्टर इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. 3 दिनों तक यह कॉन्फ्रेंस चलेगी जिसमें कई विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे. विदेश से भी कई डॉक्टर्स काॅन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सुरक्षित प्रसव पर मंथन और जच्चा-बच्चा की देखभाल के साथ अन्य कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए वाराणसी में तीन दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन प्रस्तावित है. जिले के नदेसर होटल में 6 मई से शुरू यह कांफ्रेंस 8 मई तक चलेगी. राष्ट्रीय सम्मेलन आईसोपार्ब ( इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरिनेटोलॉजी रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी ) के तहत इसका आयोजन किया गया है.

इस कांफ्रेंस में देशभर के करीब 312 स्त्री रोग और शिशु रोग विशेषज्ञ चर्चा में शामिल होंगे. यह एक्सपर्ट अनुवांशिक रोगों के निदान के विषय में अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र मुख्य अतिथि और पद्मश्री डॉ. केके त्रिपाठी व एसएन त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि होंगे. वहीं, इस कॉन्फ्रेंस में हैदराबाद से कई डॉक्टर आ रहे हैं जो इन मामलों के स्पेशलिस्ट हैं.

यह भी पढ़ें- 13 सर्जरी और 100 हड्डियों में फैक्चर होने के बावजूद कमाल कर रही काशी की ये बिटिया

डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि अभी तक 210 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और उनका आना कंफर्म है. टोटल 300 से अधिक डॉक्टर इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. 3 दिनों तक यह कॉन्फ्रेंस चलेगी जिसमें कई विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे. विदेश से भी कई डॉक्टर्स काॅन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.