ETV Bharat / state

लापरवाही के आरोप में कमिश्नर ने अभियंताओं से मांगा जवाब - वाराणसी में विकास योजनाएं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विकास योजनाओं की धीमी गति को लेकर कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने काम में लापरवाही बरतने वाले 8 अभियंताओं से जवाब मांगा है.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:52 PM IST

वाराणसी: 2021 की शुरुआत के साथ ही वाराणसी में चल रही तमाम विकास योजनाओं को पूरा करने का टारगेट अधिकारियों के माथे पर शिकन ला रहा है. विकास योजनाओं की प्रगति धीमी होने के साथ ही काम में लापरवाही की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अधिकारी अभियंताओं के पेंच कसने में लग गए हैं. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बैठक कर काम में लापरवाही को लेकर 8 अभियंताओं से जवाब तलब किया है.


परियोजना प्रबंधक आए निशाने पर
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने टूरिज्म डेवलपमेंट वर्क ऑफ गोदौलिया चौक टू दशाश्वमेघ घाट वाराणसी परियोजना की जांच एक कमेटी से कराई थी. जांच में पाई गई कमियों को 10 दिनों के अंदर दुरुस्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. बावजूद इसके परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम आरबी सिंह ने अभी तक रिपोर्ट पेश नहीं की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक से जवाब तलब किया है.


कई विभागों के अभियंताओं से मांगा जवाब

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वाराणसी मंडल के पर्यटन विकास से जुड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे निर्माण पूरा होने तक हर महीने की 25 तारीख को रिपोर्ट देने की बात कही थी. इस बारे में भी अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. इस मामले में कमिश्नर ने संबंधित अभियंताओं से जवाब तलब किया है.


समय से काम कराएं पूरा

कमिश्नर ने कार्यदाई संस्थाओं के संबंधित अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए.

वाराणसी: 2021 की शुरुआत के साथ ही वाराणसी में चल रही तमाम विकास योजनाओं को पूरा करने का टारगेट अधिकारियों के माथे पर शिकन ला रहा है. विकास योजनाओं की प्रगति धीमी होने के साथ ही काम में लापरवाही की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अधिकारी अभियंताओं के पेंच कसने में लग गए हैं. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बैठक कर काम में लापरवाही को लेकर 8 अभियंताओं से जवाब तलब किया है.


परियोजना प्रबंधक आए निशाने पर
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने टूरिज्म डेवलपमेंट वर्क ऑफ गोदौलिया चौक टू दशाश्वमेघ घाट वाराणसी परियोजना की जांच एक कमेटी से कराई थी. जांच में पाई गई कमियों को 10 दिनों के अंदर दुरुस्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. बावजूद इसके परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम आरबी सिंह ने अभी तक रिपोर्ट पेश नहीं की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक से जवाब तलब किया है.


कई विभागों के अभियंताओं से मांगा जवाब

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वाराणसी मंडल के पर्यटन विकास से जुड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे निर्माण पूरा होने तक हर महीने की 25 तारीख को रिपोर्ट देने की बात कही थी. इस बारे में भी अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. इस मामले में कमिश्नर ने संबंधित अभियंताओं से जवाब तलब किया है.


समय से काम कराएं पूरा

कमिश्नर ने कार्यदाई संस्थाओं के संबंधित अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.