ETV Bharat / state

कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अपील, श्रद्धालुओं अभी न आएं काशी

वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कोरोना को देखते हुए काशी आने वाले लोगों से अपील की है कि वे इस समय दर्शन के लिए न आएं. वहीं उन्होंने लोगों से बिना वजह घर से न निकलने की भी बात कही है.

वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल
वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:53 PM IST

वाराणसी: जिले में बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कमिश्नरी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सभी काशीवासियों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बहुत जरूरी न हो तो काशी में अपने घरों से न निकलें. काशी में विभिन्न प्रदेशों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई बहुत जरूरी कार्य ना हो तो काशी ना आएं और अपने घरों में रहें.

वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल
मंदिर में प्रवेश के लिए कोविड टेस्ट रिपोर्ट जरूरीकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी सूचित किया जाता है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर व संकट मोचन मंदिर में भी 14 अप्रैल से प्रवेश के लिए कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है. इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कमिश्नर ने की अपीलकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों से भी निवेदन है कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. घर से निकलने के वक्त मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. हर 15 से 20 मिनट में खुद के हाथों को सैनिटाइज करें. कोविड-19 संक्रमण से बचाव में लापरवाही ना करें .शुरू है KCRC की व्यवस्थावहीं स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चितता एवं गुणवत्ता के लिए एक विशेष संस्था खड़ी की गई है. जिसका नाम काशी कोविड रिस्पॉन्स सेंटर (KCRC) होगा. जो 24 घंटे इस विषय पर जनता का मार्गदर्शन एवं सहायता करेगी. इसका संपर्क नंबर 1077 ,2720005 ,222193 ,222 1941 ,2221942 , 1800180 5567 है .वहीं KCRC की व्यवस्था से जनता को आश्वस्त किया है कि वाराणसी एवं अगल-बगल की जनता की सेवा के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं. किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है .वर्तमान व्यवस्था एवं सुविधाओं को और मजबूत किए जाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें कोविड के लिए बेड की संख्या बढ़ाने की भी बात है.

वाराणसी: जिले में बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कमिश्नरी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सभी काशीवासियों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बहुत जरूरी न हो तो काशी में अपने घरों से न निकलें. काशी में विभिन्न प्रदेशों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई बहुत जरूरी कार्य ना हो तो काशी ना आएं और अपने घरों में रहें.

वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल
मंदिर में प्रवेश के लिए कोविड टेस्ट रिपोर्ट जरूरीकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी सूचित किया जाता है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर व संकट मोचन मंदिर में भी 14 अप्रैल से प्रवेश के लिए कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है. इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कमिश्नर ने की अपीलकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों से भी निवेदन है कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. घर से निकलने के वक्त मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. हर 15 से 20 मिनट में खुद के हाथों को सैनिटाइज करें. कोविड-19 संक्रमण से बचाव में लापरवाही ना करें .शुरू है KCRC की व्यवस्थावहीं स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चितता एवं गुणवत्ता के लिए एक विशेष संस्था खड़ी की गई है. जिसका नाम काशी कोविड रिस्पॉन्स सेंटर (KCRC) होगा. जो 24 घंटे इस विषय पर जनता का मार्गदर्शन एवं सहायता करेगी. इसका संपर्क नंबर 1077 ,2720005 ,222193 ,222 1941 ,2221942 , 1800180 5567 है .वहीं KCRC की व्यवस्था से जनता को आश्वस्त किया है कि वाराणसी एवं अगल-बगल की जनता की सेवा के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं. किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है .वर्तमान व्यवस्था एवं सुविधाओं को और मजबूत किए जाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें कोविड के लिए बेड की संख्या बढ़ाने की भी बात है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.