ETV Bharat / state

वाराणसी: स्मार्ट सिटी योजना में हर वार्ड की एक गली बनेगी मॉडल - विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

यूपी के वाराणसी में बुधवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने इसके साथ ही संबंधित कार्यदायी संस्था को भी निर्देशित किया. बता दें कि गत माह सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी का दौरा किया था और विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया था.

विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:13 AM IST

वाराणसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद विकास कार्यों में तेजी आने लगी है. गत माह वाराणसी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और समीक्षा के साथ-साथ जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की थी. इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया था. इसी क्रम में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे परियोजना तथा रिडवेलपमेंट ऑफ वार्ड ऑफ ओल्ड काशी के कार्यों की समीक्षा की.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने राजमंदिर, कामेश्वर महादेव, कालभैरव, दशाश्वमेध तथा जंगमबाड़ी वार्ड सहित कुल 5 वार्डो में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने रीडेवलपमेंट ऑफ पार्क एंड पार्किंग एट बेनियाबाग, पार्क रिस्पांसिबिलिटी एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ मल्टीलेबल टू व्हीलर पार्किंग एट गोदौलिया चौक रिस्पांसिबिलिटी परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया.

भ्रमण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इन वार्डों में पेयजल, सीवरेज एवं गलियों के सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यों को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाने के लिए संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया. इस संबंध में प्रत्येक वार्ड में एक निश्चित गली को निर्धारित करते हुए परियोजना से संबंधित सभी कार्य कराकर मॉडल गली बनाने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे कार्य का विस्तृत प्रतिरूप बनाकर परीक्षण किया जा सके.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने परियोजना की माइलस्टोन वाइज कार्ययोजना बनाते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाने के लिए विशेष जोर दिया. साथ ही साथ आईपीडीएस की विद्युत वायर को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तावित कार्य के साथ एवं उचित गहराई में डालने के लिए निर्देशित किया. कमिश्नर ने वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत बेनिया बाग भूमिगत पार्किंग एवं गोदौलिया मल्टी लेवल टू व्हीलर पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य में और गति लाए जाने पर विशेष जोर देते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराए जाने को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया.

वाराणसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद विकास कार्यों में तेजी आने लगी है. गत माह वाराणसी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और समीक्षा के साथ-साथ जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की थी. इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया था. इसी क्रम में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे परियोजना तथा रिडवेलपमेंट ऑफ वार्ड ऑफ ओल्ड काशी के कार्यों की समीक्षा की.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने राजमंदिर, कामेश्वर महादेव, कालभैरव, दशाश्वमेध तथा जंगमबाड़ी वार्ड सहित कुल 5 वार्डो में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने रीडेवलपमेंट ऑफ पार्क एंड पार्किंग एट बेनियाबाग, पार्क रिस्पांसिबिलिटी एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ मल्टीलेबल टू व्हीलर पार्किंग एट गोदौलिया चौक रिस्पांसिबिलिटी परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया.

भ्रमण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इन वार्डों में पेयजल, सीवरेज एवं गलियों के सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यों को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाने के लिए संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया. इस संबंध में प्रत्येक वार्ड में एक निश्चित गली को निर्धारित करते हुए परियोजना से संबंधित सभी कार्य कराकर मॉडल गली बनाने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे कार्य का विस्तृत प्रतिरूप बनाकर परीक्षण किया जा सके.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने परियोजना की माइलस्टोन वाइज कार्ययोजना बनाते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाने के लिए विशेष जोर दिया. साथ ही साथ आईपीडीएस की विद्युत वायर को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तावित कार्य के साथ एवं उचित गहराई में डालने के लिए निर्देशित किया. कमिश्नर ने वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत बेनिया बाग भूमिगत पार्किंग एवं गोदौलिया मल्टी लेवल टू व्हीलर पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य में और गति लाए जाने पर विशेष जोर देते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराए जाने को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.